scorecardresearch

दिल्ली के लिए नया खतरा बना ओमिक्रॉन! बीते 6 महीनों में सबसे ज्यादा 125 कोरोना केस दर्ज

भारत ने अब तक ओमिक्रॉन (Omnicron)के 232 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें अकेले दिल्ली में 57 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना (Corona)के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी जमावड़े पर रोक लगा दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस

  • क्रिसमस-न्यू ईयर के जश्न को लेकर आदेश

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 125 नए मामले दर्ज किए गए, जोकि पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. 63,313 कोविड टेस्टिंग के साथ राजधानी में 0.20 प्रतिशत की पॉजिटिव रेट दर्ज किया गया है. हालांकि, कोरोना से एक भी मौत रिपोर्ट नहीं की गई है. 

राजधानी दिल्ली में अब तक 14,42,515 कोविड के मामले और 25,102 संबंधित मौतें हुई हैं, जिनमें 1.74 प्रतिशत की मृत्यु दर है. दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में एक्टिव कोविड केस 624 हैं. राष्ट्रीय राजधानी ने देश भर में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए हैं. ऐसे में सरकार ने सभी नियमों को और कड़ा कर दिया है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. 

क्रिसमस-न्यू ईयर के जश्न को लेकर आदेश 

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी जमावड़े पर रोक लगा दी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. इसके अनुसार, किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगाई लगाई गयी है. इसके साथ, जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

आदेश के अनुसार सभी डीएम और जिला डीसीपी यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली के एनसीटी में क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम / सभा / मण्डली / न हों. डीडीएमए ने कहा कि मास्क जनादेश और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है, जिलाधिकारियों को औचक निरीक्षण करने और कानून के अनुसार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले 

भारत ने अब तक ओमिक्रॉन के 232 मामले दर्ज किए हैं. जिसमें अकेले दिल्ली में 57 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र (54), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), और गुजरात (15)में मामले दर्ज किए गए हैं. जम्मू और कश्मीर में तीन, जबकि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो-दो मामले हैं. 

ये भी पढ़ें: