scorecardresearch

तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र और पंजाब से भी मिला मस्क को न्यौता, मंत्रियों ने दिया भारत में टेस्ला यूनिट लगाने का ऑफर

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने मस्क को महाराष्ट्र में फर्म की प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है. मस्क के ट्वीट के जवाब में पाटिल ने कहा, "महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. हम आपको भारत में स्थापित होने के लिए महाराष्ट्र से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. हम आपको महाराष्ट्र में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं"

तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र और पंजाब से भी मिला मस्क को न्यौता तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र और पंजाब से भी मिला मस्क को न्यौता
हाइलाइट्स
  • जयंत पाटिल ने दिया न्योता

  • सिद्धू बोले लुधियाना को इ-व्हीकल का हब बनाएंगे

इस हफ्ते का शुरूआत में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा था कि उनकी कंपनी टेस्ला को भारत में अपने प्रोडक्ट लॉन्च करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. उसके बाद से उन्हें तेलंगाना सहित दो राज्यों से भारत में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट डालने का न्योता आ गया. दरअसल पिछले हफ्ते तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने टेस्ला को निमंत्रण दिया था, जिसके बाद अब पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और NCP के वरिष्ठ मंत्री जयंत पाटिल ने एलन मस्क को अपने राज्य में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आमंत्रित किया है.

जयंत पाटिल ने दिया न्योता
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने मस्क को महाराष्ट्र में फर्म की प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है. मस्क के ट्वीट के जवाब में पाटिल ने कहा, "महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. हम आपको भारत में स्थापित होने के लिए महाराष्ट्र से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे. हम आपको महाराष्ट्र में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं"

सिद्धू बोले लुधियाना को इ-व्हीकल का हब बनाएंगे
इसी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं एलन मस्क को पंजाब में आमंत्रित करता हूं. पंजाब मॉडल लुधियाना को इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी के उद्योग का हब बनाएगा. पंजाब मॉडल निवेश के लिए समयबद्ध सिंगल विंडो क्लीयरेंस देगा जिससे, पंजाब में नई तकनीक, ग्रीन जॉब्स और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सतत विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

केटीआर ने भी दिया न्योता
इससे पहले, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने टेस्ला इंक के सीईओ को अपने राज्य में यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया था और कहा था कि उनकी सरकार "टेस्ला के साथ चुनौतियों पर काम करने में खुश होगी". मस्क ने कहा था कि भारत में उत्पाद उतारने के लिए कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एलोन मस्क ने पिछले जुलाई में ट्वीट किया था कि टेस्ला भारत में प्रवेश करना चाहती है "लेकिन यहां पर आयात शुल्क दुनिया में किसी भी बड़े देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है."