एक तरफ जहां पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा रहा, तो वहीं दिवाली के मौके पर भारत पाकिस्तान के रिश्ते पर जमी बर्फ भी पिघलती नज़र आई. भारत-पाकिस्तान के बीच की सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने एक साथ मिठाई खा कर दिवाली मनाई. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर तीन साल के अंतराल के बाद भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को दिवाली की मिठाई खिलाई.
पुलवामा हमले के बाद बंद हुई पंरपरा दोबारा हुई शुरू
भारत और पाकिस्तान के बीच सेनाओं के बीच मिठाई खिलाने की परंपरा आजादी के बाद से ही चली रही है, पुलवामा हमले के बाद ये पंरपरा बंद हो गयी थी, लेकिन इस दिवाली ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच और भी मिठास घोल दी, ये मौका तीन साल बाद आया जब दोनों देशों के बीच की सेनाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
मिठाई से कुछ इस तरह घटी दूरिंया
BSF ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर इस तरह मिठाई के आदान-प्रदान और शुभकामनांए देने से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है. इसके साथ ही सीमा के दोनों ओर तैनात बलों के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनता है.’
अटारी बॉर्डर पर भी खिलाई गई मिठाई
पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी दिवाली का जश्न दिखाई दिया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी BSF के जवानों को बदले में मिठाई खिलाकर दिवाली की बधाईयां दीं.