scorecardresearch

Agenda Aajtak 2024: एक-दूसरे की बात सुनने का जरिया है आजतक, एजेंडा आजतक की शुरुआत पर बोलीं कली पुरी

राजधानी दिल्ली में विचारों के महामंच 'एजेंडा आजतक' की शुरुआत हो गई है. यह कार्यक्रम अगले 2 दिन तक चलेगा. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी.

इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी

राजधानी दिल्ली के होटल ले मेरिडियन में विचारों के महामंच कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' की शुरुआत हो गई है. इस दौरान तमाम मेहमान देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रहेंगे. इसमें सियासत से लेकर सााहित्य तक और अर्थव्यवस्था से लेकर कला-संस्कृति तक की बात होगी. इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि एजेंडा आजतक 2024 में आप सबका स्वागत है. स्पेशली हमारे प्लेटिनम डेलिगेट्स का. ये हिंदी जगत का महामंच है.

'...जब घर के बने लड्डू लेकर आई महिला'
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि हमने अपना आजतक का हेलिकॉप्टर फील्ड में उतारा. इसलिए हम सबसे ज्यादा जिले कवर कर पाए. ज्यादा से ज्यादा लोगों की आवाज सुन  पाए. 100 सीटों को कवर कर पाए. इसका मतलब 200 लैंडिंग्स और टेक ऑफ के साथ हमारा हेलिकॉप्टर शॉट का सफर शुरू हुआ. उन इलाकों में जाना था, जहां कोई लैंडिंग सुविधा ही नहीं थी, वहां कभी हेलिकॉप्टर आया ही नहीं था. ये हिम्मत सिर्फ एक लीडर की सोच में हो सकती है और इसका असली सीक्रेट आपका साथ है. जहां पर भी हम गए, लोग हमारी ग्राउंड टीम के साथ मिलकर काम करने लगे. हमारी टीम का हिस्सा बन गए. मुश्किल है इस ठंड के मौसम में याद करना, लेकिन उस समय तापमान 45 डिग्री के ऊपर था. फिर भी लोग घंटों, तपती गर्मी में हमारा इंतजार करते थे. लोग हमारे लिए अपने घर का खास खाना लेकर आते थे. कहीं इतने प्यार से सिड्डू में घी डालकर खिलाया. तो कहीं एक महिला स्टील के डिब्बा में घर पर बने लड्डू लेकर आई. बोली आप अपना ख्याल रखें. आप ठीक रहेंगे तो देश ठीक रहेगा. बोलिए, दिल जीतने वाली बात है कि नहीं.

'लखनऊ में गलत जगह बुलडोजर चलने से रुका'
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि लखनऊ के पंतनगर में हमारी रिपोर्ट की वजह से बुलडोजर गलत जगह चलने से रुक गया. कॉलोनी वालों ने रिपोर्टर को घेर लिया और उसके साथ 'आजतक जिंदाबाद', 'रिपोर्टर भैया जिंदाबाद' के नारे लगाए. यूपी में जूनियर इंजीनियर्स की रिक्रूटमेंट 5 साल से नहीं हुई थी. वहां स्टोरी कर-करके रिक्रूटमेंट शुरू करवा दी तो जूनियर इंजीनियर मिठाई का डिब्बा लेकर आ गए कि आजतक जी वजह से हम आज इंजीनियर बन गए. राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले को एक्सपोज करने से बहुत सारे लोग अरेस्ट हुए तो स्टूडेंट्स ऑफिस आ गए रिपोर्टर को धन्यवाद देने के लिए.

सम्बंधित ख़बरें

'दिल्ली में कोचिंग सेंटर भरा तो...'
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि दिल्ली में अचानक पानी भरने से कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट की जान चली गई तो हमारी रिपोर्ट की वजह से वहां तुरंत एफआईआर हो गई और एक्शन हो गया. मणिपुर के तनावपूर्ण माहौल में हमारे रिपोर्ट्स घाटी और पहाड़ी दोनों ही जिलों में गए. दोनों ही समुदाय कुकी और मैतई ने रिपोर्टर को बोला कि आप ही हैं जो हमें भूले नहीं हैं. हम बस अपना पक्ष बताना चाहते हैं. हम आपको अपनी जान देकर सुरक्षा देंगे और वहां के प्रशासन ने भी सुरक्षा दी और अपना पक्ष रखा.

'एक-दूसरे की बात सुनने का जरिया है आजतक'
इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि आजतक एक-दूसरे की बात सुनने का जरिया बन गया है. एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ने का फैसला है. कुछ हमसे ज्यादा बड़े चीज में शामिल होने का अहसास है. जहां पर हम गए, कुछ लोगों ने कहा कि हम धन्य हैं कि आजतक यहां आया. मैं कहना चाहती हूं कि हम धन्य हैं कि आपने हम पर ये अटूट विश्वास किया. आप ऐसे ही हमारा साथ निभाते रहिए, ताकि हम बड़े-बड़े हेलिकॉप्टर शॉट मारते रहें और एक साथ इस देश का एजेंडा तय करते रहें.

ये भी पढ़ें: