Agnipath Recruitment Scheme: सेना में भर्ती (Army Recruitment) होने वाले देश के नौजवानों के लिए आज गुड न्यूज आ गई है , भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' योजना लॉन्च कर दी है. नई व्यवस्था के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को 'अग्निवीर' पुकारा जाएगा. इस व्यवस्था के तहत हर साल सेना, वायु सेना और नौसेना में 45-50 हजार भर्तियां होंगी. बता दें कि पिछले दिनों सरकार सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ' (Agnipath Recruitment Scheme) के नये रिक्रूटमेंट प्लान लाने पर काम कर रही थी. अब सरकार ने इसे अंतिम रूप दे दिया है और आज इसे हरी झंडी भी मिल गई. इस नई योजना के तहत सैनिकों को महज चार साल ही सेना में नौकरी करने का विकल्प दिया जाएगा.
आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली प्रेस कांफ्रेस में सेना के तीनों अंग थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख अग्निपथ' रिक्रूटमेंट प्लान को योजना की शक्ल दी, इस तरह सेना में पिछले दो साल से रुकी हुई भर्ती भी खुल जाएगी. बता दें कि इस भर्ती योजना को शीर्ष नेतृत्व की देखरेख में तैयार किया गया था, इस योजना के तहत रिक्रूटमेंट योजना पूरी तरह से नई होगी. बता दें कि फिलहाल सेना के तीनों पदों पर 1, 25, 364 पद खाली हैं.
अग्निपथ' की खासियत
अग्निपथ योजना के तहत नई भर्ती कब शुरू होगी?
ले. जनरल अनिल पुरी ने बताया कि अग्निवीरों की पहली रैली 90 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी. पहला बैच 2023 में आएगा.
सेना में भर्ती की योग्यता क्या होगी?
अग्निपथ के तहत सिपाहियों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती होगी , सबी की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. बाकी योग्यता शर्तें वही रहेंगी जो अभी हैं. इसके लिए उन्हें फिजिकल टेस्ट पास करना होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शैक्षिक आवश्यकताएं भारतीय सेना के समान ही होंगी.
गौरतलब है कि आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने साल 2020 में इस योजना का प्रस्ताव रखा था. लेकिन जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत के बाद इस पर कोई काम नहीं हुआ था. वहीं सीडीएस की नियुक्ति को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि सीडीएस की नियुक्ति बहुत जल्दी होगी, इसके लिए सारी प्रक्रिया तेजी से चल रही है.