मोदी सरकार ने सेना में भर्ती का नियम बदल दिया है. अफसर रैंक को छोड़कर सेना में सभी भर्तियां अग्निपथ भर्ती योजना के तहत होगी. इसमें भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. इसके तहत 4 साल के लिए युवाओं को सेना में काम करने का मौका मिलेगा. साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के युवाओं को सेना में अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा.
युवाओं का सवाल- 4 साल बाद क्या?
लेकिन जब से केंद्र सरकार ने इस योजना को लॉन्च किया है. उसके बाद से देशभर में इसका विरोध हो रहा है. युवा सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. युवा इस योजना को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस योजना से उनका भविष्य चौपट हो जाएगा. युवाओं का सबसे बड़ा सवाल है कि 4 साल अग्निवीर क्या करेंगे? उनके पास क्या विकल्प होगा? इन सवालों का जवाब सरकार तलाश रही है और कई विकल्प भी दिए गए हैं.
4 साल बाद भी मिलेगा मौका-
इस योजना को लेकर युवा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि 4 साल बाद अग्निवीरों का क्या होगा? इस सवाल का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक एक्शन में है. 4 साल तक देश सेवा करने के बाद अग्निवीरों नौकरी देने के लिए सरकारों ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों के लिए कहां-कहां नौकरी के मौके होंगे. इसको लेकर किन राज्य ने क्या ऐलान किया है और केंद्र सरकार की क्या योजना है...
पैरामिलिट्री फोर्स-
गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. चार साल तक देश की सेवा करने के बाद अग्निवीरों को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में वरीयता मिलेगी. BSF, CISF, CRPF, ITBP, NSG और SSB में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे पैरामिलिट्री फोर्स को फायदा होगा और अग्निवीरों को रोजगार भी मिलेगा.
असम राइफल्स-
गृह मंत्रालय लगातार इस योजना के तहत काम करने वाले युवाओं के भविष्य को लेकर फैसले ले रहा है. गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को वरीयता देने का फैसला किया है. असम राइफल्स में अग्निवीरों को भर्ती होने का मौका मिलेगा.
केंद्रीय विभागों में प्राथमिकता-
केंद्र सरकार लगातार अग्निवीरों को प्राथमिकता देने पर काम कर रही है. एक के बाद एक ऐलान किया जा रहा है. केंद्र सरकार के विभागों में अग्निवीरों को वरीयता देने की तैयारी चल रही है. इसमें रेलवे, डाक, स्वास्थ्य और खेल विभाग शामिल है.
उत्तर प्रदेश-
4 साल तक देश की सेवा करने के बाद अग्निवीरों को हाथों-हाथ लिया जाएगा. राज्य सरकारों की तरफ से भी इसके लिए ऐलान किए जा रहे हैं. यूपी सरकार ने भी ऐलान है कि अग्निवीरों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी. अग्निवीरों के लिए यूपी पुलिस और होम गार्ड्स की भर्ती में वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा पुलिस से संबंधित बाकी सेवाओं में भी अग्निवीर सबसे पहले रहेंगे.
मध्य प्रदेश-
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मध्य प्रदेश सरकार भी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी. इसका फायदा अग्निवीरों को होगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश को भी अग्निवीरों के अनुशासन और कर्तव्य पालन का फायदा मिलेगा.
इसके अलावा सिविल सर्विसेज में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी. अग्निवीरों के पास सेना में अफसर बनने का भी मौका होगा. सीडीएस में उम्र 25 साल और शार्ट सर्विसेज में 26 साल है. ऐसे में अगर कोई युवा 17 साल में अग्निवीर बनता है तो चार साल बाद वो सीडीएस और शार्ट सर्विसेज के लिए योग्य होगा.
ये भी पढ़ें: