
मार्च महीने की शुरुआत के साथ ही गुजरात में मौसम का अनोखा सा स्वरूप देखने को मिल रहा है. बढ़ती गर्मी अहमदाबाद के हालात खुद बयां कर रही है. दोपहरी में सड़के सुनसान हो जाती है, लोगों की आवाजाही ना के बराबर है. ऐसे में तेज धूप की वजह से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. सवाल ये खड़ा होता है कि इस गर्मी को कैसे बीट करें?
कूल बस स्टॉप्स की नई पहल
जिसके लिए अहमदाबाद में एक नायाब शुरुआत की गई. अगर आप बस से ट्रैवेल करते हैं तो इसका आनंद आप उठा सकते हैं. यहां बस स्टॉप को कूल कूल रखने के लिए कई अनोखे प्रयोग किए गए हैं. अहमदाबाद नगर निगम ने महिला हाउज़िंग ट्रस्ट के साथ मिलकर इस सेवा की शुरुआत की है. जिससे गर्मी में बसें सफर करने वाले यात्रियों को कुछ राहत मिल सके.
कूलिंग सिस्टम की हैं कई विशेषताएं
इस सिस्टम में हवा को ठंडी रखने के साथ धूल को नियंत्रित करके हवा भी स्वच्छ रखी जा सकेगी. स्प्रिंकलर की मदद से घास पट्टी पर पानी डायमर के मुताबिक स्प्रे होता रहेगा जो वातावरण में ठंढक बनाए रखेगा. यह कूलिंग सेंटर का जो एरिया है 45 मीटर में बीचोबीच शेड बनाने में आया है. इसमें दो पानी की मोटर का यूज किया गया है और इसमें चार पाइपलाइन डाली गई है. जिसमें पानी का जो उपयोग है वो 1000 लीटर का होगा और साथ ही साथ में ये 11-7 बजे तक चालू रहेगा.
राहत और स्वास्थ्य लाभ
इससे गर्मी में जो इस भयंकर गर्मी की वजह से जो बीमारियां हैं या लू लगने जैसी जो है, उससे भी लोगों को मुक्ति मिलेगी. स्कूल बस स्टॉप पर सुबह 11 से शाम 4:00 बजे तक ये सिस्टम चलेगा, जिसमें 3000 लीटर पानी का इस्तेमाल होगा. इस सेवा के माध्यम से बस का इंतजार करने वाले मुसाफिरों को गर्मी से राहत मिलेगी. दावा किया जा रहा है कि कूल बस स्टॉप पर गर्मी का एहसास छह से सात डिग्री तक कम होगा.
अहमदाबाद में गर्मी से निपटने के लिए यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है. नगर निगम और महिला हाउसिंग ट्रस्ट की इस संयुक्त पहल से यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी और यह अन्य शहरों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा.