scorecardresearch

Violation on Camera App: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, VoC एप से अब कॉन्सटेबल भी काट सकेंगे चालान, जानिए कैसे करेगा ये काम?

Ahmedabad Traffic Police: अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने वॉयलेशन ऑन कैमरा एप लॉन्च किया है. इस एप से कान्सेटबल भी चालान काट सकेंगे. इस एप से शहर में ट्रैफिक का पालन न करने वाले चालकों का चालान काटा जाएगा.

Traffic Police Violation on Camera App (Photo Credit: Getty Images) Traffic Police Violation on Camera App (Photo Credit: Getty Images)

Ahmedabad Traffic Police: गुजरात के अहमदाबाद में अब ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं है. ऐसे वाहन चालकों के लिए VOC यानी वॉयलेशन ऑन कैमरा एप खतरे की घंटी है. अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस ने वीओसी एप लॉन्च किया गया.

अहमदाबाद में ट्रैफिक पुलिस अब इसी एप के जरिए चालान काटेगी. अब तक हेड कांस्टेबल और उससे ऊपर के अधिकारी ही चालान काट सकते थे. इस एप से कांस्टेबल भी चालान कर सकेंगे ट्रैफिक कांस्टेबल ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों की फोटो एप पर अपलोड करेंगे. इसके बाद वाहन चालक का चालान जनरेट हो जाएगा.

अहमदाबाद में ट्रैफिक नियमों को अच्छे-से पालन करवाने के लिए इस एप को लॉन्च किया है. आइए ट्रैफिक पुलिस के वॉयलेशन ऑन कैमरा एप पर एक नजर डालते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कान्सेटबल काट सकेगा चालान
आम तौर पर ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं होने पर एक्शन लेने का अधिकार हेड कांस्टेबल या फिर उनसे ऊपर अधिकारी को दिया गया है.  VOC एप के आने के बाद अब अब कांस्टेबल भी ट्रैफिक के नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ चालान काट सकेंगे. 

VOC मोबाइल एप का इस्तेमाल अहमदाबाद शहर पुलिस के 1200 हेड कांस्टेबल के साथ 2000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी कर पाएंगे. इन सभी लोगों के फोन में इस एप को इन्स्टॉल किया जाएगा.

कैसे करेगा काम?
वायलेशन ऑन कैमरा मोबाइल एप का इस्तेमाल करने के लिए कुछ प्रोसेस करनी होगी. अगर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को कोई व्यक्ति नियम का पालन नहीं करते हुए मिलता है. सबसे पहले ट्रैफ़िक कर्मचारी को व्हीकल की फोटो खींचकर व्हीकल का नंबर VOC एप में डालना होगा. 

इसके बाद सारथी और वाहन पोर्टल के माध्यम से व्हीकल की सभी डिटेल्स ऑटोमैटिक फेच हो जाएगी. व्हीकल चलाने वाले ने किस ट्रैफ़िक के नियम का उल्लंघन किया है? उसकी डिटेल्स सिलेक्ट करके लोकेशन डालनी होगी. उसके बाद सेंड टू कंट्रोल रूम ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा. 

ट्रैफिक कर्मचारी एप में ये सभा जानकारी डाल देगा. इसके बाद आगे का काम ट्रैफिक कंट्रोल रूम करेगा. ट्रैफिक कंट्रोल रूम डिटेल्स वेरिफ़ाइ करेगा और फिर अप्रूवल दी जाएगा. इसके बाद चालान अप्रूव होगा और व्हीकल मालिक को चालान के बारे में SMS से जानकारी भेजी जाएगी.

काम होगा बेहतर
वायलेशन ऑन कैमरा एप के बारे में अहमदाबाद शहर ईस्ट के ट्रैफिक डीसीपी सफिन हसन ने कहा, ट्रैफ़िक विभाग में 65% वर्क फोर्स कांस्टेबल की है. ट्रैफिक कांस्टेबल मार्गों पर मौजूद रहकर नियमों का पालन करवाते हैं और अपने ऊपरी अधिकारियों को दंडनीय कार्यवाही में मदद करते हैं. अब कांस्टेबल भी VOC के माध्यम से चालान काट पाने के लिए सक्षम हो जाने से एनफोर्समेंट का कामकाज बेहतर हो सकेगा.

ट्रैफिक डीसीपी सफिन हसन ने कहा, ट्रैफ़िक कांस्टेबल ट्रैफ़िक के उन नियमों का पालन नहीं करने वालों की तस्वीर VoC से अपलोड कर पाएंगे जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होगा. व्हीकल चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहे, क्षमता से अधिक लोगों के साथ गाड़ी चलाने वाले, सीट बेल्ट ना लगाया हो और लेन वायलेशन हुआ हो. ऐसे लोगों पर इस एप के जरिए कार्रवाई की जाएगी. 

डीसीपी सफिन हसन ने कहा, VOC ऐप वन नेशन वन इलेक्शन के साथ इंटीग्रेट होने के कारण एक व्हीकल का एक दिन में एक नियम के उल्लंघन को लेकर एक ही चालान इश्यू होगा.