scorecardresearch

AIIMS के डॉक्टर ने WHO की चेतावनी को नकारा, बोले- कोरोना की अगली लहर की संभावना नहीं

AIIMS के डॉ संजय के राय ने कहा कि जब बड़ी आबादी संक्रमित हो जाती है, तो वायरस की बड़ी लहरों की संभावना नहीं होती है. प्राकृतिक संक्रमण से प्राकृतिक प्रतिरक्षा होती है जिससे मामलों में गिरावट आती है.

कोरोना संक्रमण कोरोना संक्रमण
हाइलाइट्स
  • नई कोरोना लहर की संभावना नहीं.

  • फरवरी तक कम हो जाएंगे मामले.

डॉ संजय के राय ने कहा, ‘जब बड़ी आबादी संक्रमित हो जाती है, तो वायरस की बड़ी लहरों की संभावना नहीं होती है. प्राकृतिक संक्रमण से प्राकृतिक प्रतिरक्षा होती है जिससे मामलों की संख्या में गिरावट आती है. टीकाकरण भी रोग की गंभीरता और मौतों को कम करता है.’ उन्होंने कहा, 'रूस और मध्य एशिया में भी ये होगा. वहां संक्रमण की लहर चल रही है, लेकिन फरवरी तक यह कम हो जाएगी. ऐसा भारत सहित हर जगह हुआ. बड़ी संख्या में आबादी संक्रमित हुई, फिर मामले तेजी से घटने लगे. जब भी मामले तेजी से बढ़ते हैं तो उनमें तेजी से गिरावट भी आती है."

फरवरी तक मौतों के आंकड़े 5 लाख पहुंच सकते हैं

हालांकि, डॉ संजय राय ने कहा कि संभावना है कि रूस और मध्य एशिया में फरवरी तक मौतों के आंकड़े 5 लाख पहुंच सकते हैं. यहां तक ​​​​कि टीकाकरण भी बढ़ती मौतों को अचानक रोक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि  WHO दुनियाभर में अपनी विश्वसनीयता खो रहा है. उन्होंने कहा, ‘ WHO विवादास्पद बयान दे रहा है. वो COVID-19 की उत्पत्ति का पता लगाने में सक्षम नहीं है. उन्हें यह समझने में 1.5 साल से ज्यादा का समय लगा कि प्राकृतिक संक्रमण लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं, लेकिन वे अभी भी इसे महत्व नहीं दे रहे हैं.’

यूरोप में कोरोनावायरस के मामलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

यूरोप और मध्य एशिया में बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच, WHO के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने गुरुवार को बढ़ते मामलों और मौतों की चेतावनी दी. WHO के अनुसार, यूरोप और मध्य एशिया का हर एक देश कोरोना के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है या पहले से ही इससे लड़ रहा है. यूरोप में पिछले महीने कोरोनावायरस के मामलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखी गयी. जिससे टीकों की पर्याप्त आपूर्ति के बावजूद यह महामारी का केंद्र बन गया है. WHO का कहना है कि इस क्षेत्र में एक हफ्ते में 18 लाख के करीब लोग संक्रमित हुए हैं. पिछले हफ्ते से इसमें लगभग छह फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, इस दौरान 24 हजार लोगों ने जान गंवाई है. वीकली डेथ में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

शेर के बाद अब कुत्ते को भी हुआ कोरोना, आप भी हो जाएं सावधान

सिंगर को गाते देख उसे छूने के लिए दौड़ी भारी भीड़, हार्ट अटैक से हुई कई लोगों की मौत