प्लेन में सफर करते वक्त ज्यादातर यात्री इन-फ्लाइट घोषणाओं को अनदेखा कर देते हैं. लेकिन बिहार से चलने वाली एक इंडिगो फ्लाइट में एक पायलट के संदेश ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें एयर इंडिगो का एक पायलट भोजपुरी में घोषणा करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया है, वहीं कई यूजर्स इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी खुब सराहना कर रहे हैं.
भोजपुरी में हुआ यात्रियों का स्वागत
प्लेन में घोषणाएं आमतौर पर अंग्रेजी के साथ हिंदी में की जाती हैं. लेकिन एक यात्री द्वारा खींचे गए वीडियो में, इंडिगो के कप्तान को भोजपुरी में सभी का स्वागत करते हुए देखा गया. जिसके बाद सभी यात्री आश्चर्यचकित थे. भोजपुरी बिहार और झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बोली जाती है. पायलट ने घोषणा करते हुए कहा, "हम, इंडिगो परिवार आप सभी का स्वागत करते हैं ... कप्तान प्रतीक कॉकपिट में हैं ... मार्सी.. सोनिका, याशी और कोमल चालक दल के प्रभारी हैं. फलाइट पूरी तरह से भरी हुई नहीं है. दिवाली और छठ पूजा के चलते इस रूट पर यात्री कम आते हैं. यात्री वापसी के मार्ग पर अधिक हैं." पाइलेट ने आगे पूछा, "आप लोग भोजपुरी भाषा समझ रहे हैं या मुझे इसका हिंदी में अनुवाद करना चाहिए. क्या मेरी भोजपुरी ठीक है?" पायलट ने कहा कि बिहार में महगीम, मैथली, थेठी जैसी कई भाषाएँ हैं, लेकिन प्लेन में केवल भोजपुरी जानता है इसलिए वो भोजपूरी में घोषणा करेंगे.
वीडियों ने जीता लोगों का दिल
वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर यूजर देवेंद्र एन तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, "भोजपुरी' को अंतरराष्ट्रीय भाषा में मान्यता देने के लिए इंडिगो 6ई का धन्यवाद, लेकिन कई दशकों से सभी सरकारों ने इसे 'आधिकारिक भाषा' का दर्जा नहीं दिया. चालक दल के विचारशील कदम ने यात्रियों और नेटिज़न्स को काफी खुश किया है.
इंडिगो के पटना फ़्लाइट के क्रू भोजपुरी में ब्रीफ़ करत बाड़ें @IndiGo6E के इ पहल सराहे योग बा. गोरखपुर, पटना, बनारस, कुशीनगर के यात्री लोग ख़ातिर भी भोजपुरी में ब्रिफिंग होई तो बड़ा निमन रही. निहोरा बा इंडिगो से कि ऊ एकरा ख़ातिर ठोस पहल करे. @aakharbhojpuri pic.twitter.com/u1o2oDivJ4
— Devendra N. Tiwari (देवेंद्र) (@JournoDev) October 29, 2021
कई लोगों को उम्मीद है यह भविष्य में बिहार की सभी उड़ानों के लिए एक नियमित बन जाएगा.
I congratulate & felicitate @IndiGo6E for this great initiative. This is how corporate India can help preserve & promote Indian languages & culture. AND get closer to their customers-consumers. Urge others airlines, companies to take similar steps. https://t.co/Hl7driqNIi
— राहुल देव Rahul Dev (@rahuldev2) October 29, 2021
This is amazing! https://t.co/H9kRm8sri3
— Smita Mishra (@SmitaMishra5555) October 29, 2021
Thanks to Udan, the passenger profile has rapidly changed from elite English speaking to normal vernacular. Airline crew giving instructions in vernacular languages to address this crowd will be the real success https://t.co/ekNQPHRIjA
— Dibyasundar Nayak (@dibyabttb) October 29, 2021