अगर आप भी दिवाली शॉपिंग करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बंपर सेल (Sale) चल रही है. स्मार्टफोन से लेकर फ्रिज, टीवी, कपड़ों तक पर 50 से 70 प्रतिशत तक की सेल चल रही है. जहां अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) अपने चौथे सप्ताह में है, वहीं फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) 28 अक्टूबर से शुरू हुई है. ये दोनों ही, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड (Credit & Debit Card) से सामान खरीदने पर ग्राहकों को एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है.
फ्लिपकार्ट पर ‘Crazy Deals’ तो अमेज़न पर 70% की छूट
Flipkart Big Diwali Sale में आप डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक, स्पीकर व अन्य प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के साथ कीमत में खरीद सकते हैं. आपको बता दें, फ्लिपकार्ट ने ‘Crazy Deals’ भी चलाई है. इसमें यूजर को रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे सामान पर डील मिलेगी. इस डील में सभी हिस्सा ले सकेंगे. इसके साथ अमेज़न की बात करें, तो इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 70% तक की छूट दी जा रही है.
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन पर है Sale
Amazon: वनप्लस 9 सीरीज पर ऑफ चल रहा है. OnePlus 9 pro की शुरुआती कीमत 58,999 रुपये रखी गयी है, जबकि vanilla OnePlus 9 46,999 रुपये से शुरू है. इसके साथ OnePlus 9R 36,999 रुपये में मिल रहा है.
Flipkart: Apple iPhone 12 पर 53,999 रुपये में ले सकते हैं. वहीं Asus ROG Phone 3 फोन 34,999 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जबकि टॉप-एंड मॉडल आपको 38,999 रुपये में मिल सकेगा.
Amazon: Samsung Galaxy S21 8GB/128GB मॉडल 59,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है. वहीं इस डिवाइस के फैंटम वायलेट वर्जन को 56,880 रुपये में लिस्ट किया गया है. दूसरी ओर, गैलेक्सी S21+ 71,998 रुपये वाली लिस्ट में रखा गया है.
Flipkart: फ्लिपकार्ट पर Realme GT Master Edition 21,999 रुपये की शानदार कीमत पर मिल सकेगा. हालांकि इस डिवाइस की कीमत 25,999 रुपये है, लेकिन आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करके 4,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
इन टीवी सेट्स पर चल रही है सबसे अच्छी डील
Flipkart: सैमसंग का 50 इंच वाला फ्लैगशिप Neo QLED 4K टीवी फ्लिपकार्ट पर 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. वहीं शानदार फ्रेम वाला सैमसंग का 43 इंच वाला QLED UHD स्मार्ट टीवी भी फ्लिपकार्ट पर 58,990 रुपये की डिस्काउंटिड कीमत पर उपलब्ध है.
Amazon: अगर आप एक किफायती QLED टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Amazon पर आप 45,990 रुपये वाला 50-इंच का 4K Android सर्टिफाइड QLED स्मार्ट टीवी (2020) खरीद सकते हैं. कंपनी के टॉप-ऑफ़-द-लाइन मिनी-एलईडी QLED 4K स्मार्ट टीवी भी अमेज़न पर 1,05,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं.
Amazon: अगर आप Xiaomi के प्रोडक्ट पसंद करते हैं तो Redmi TV पर आपको अच्छी डील मिल सकती है. 50 इंच वाला Redmi TV 4K UHD Android स्मार्ट टीवी (2021) आपको 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. जबकि टॉप-एंड 65-इंच स्क्रीन साइज आपको 56,999 रुपये में मिल रहा है सेट करेगा.
गोल्ड और सिल्वर पर भी 20% तक की छूट
इसके अलावा भी अमेज़न पर धनतेरस के दिन 20% तक की छूट के साथ गोल्ड और सिल्वर खरीद सकते हैं. ज्वैलरी पर भी आपको 40% तक की छूट मिलने वाली है. स्मार्टफोन्स पर 40%, TVs और projector पर 65%, Refrigerators और AC पर 40% तक की छूट मिल रही है. आपको बता दें, फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग दिवाली सेल 3 नवंबर तक चलने वाली है, वहीं अमेज़न की सेल 2 नवंबर को खत्म होने वाली है.