scorecardresearch

Amrit Bharat Station Scheme: क्या है अमृत भारत स्टेशन स्कीम? जिसके तहत बदली जाएगी देश के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत

प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्निमाण की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18 स्टेशन शामिल हैं. इनमें हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन भी शामिल हैं.

amrit bharat station scheme amrit bharat station scheme

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत छह अगस्त यानी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निमाण की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

इन स्टेशनों का होगा विकास
प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्निमाण की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18 स्टेशन शामिल हैं. इनमें हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन भी शामिल हैं.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इन 508 स्टेशनों में से उत्तर रेलवे के 71 स्टेशन और दिल्ली क्षेत्र के 14 स्टेशन हैं. इन स्टेशनों में पुनर्विकास का काम किया जाएगा. हमने अगले 30-40 साल के यातायात, प्रति घंटे यात्रियों की संख्या, ऑटोमोबाइल की संख्या, टू व्हीलर-फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग और उनके सर्कुलेशन को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकास योजना बनाई है."

पीएम मोदी देंगे 24,470 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी. इसके जरिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए ट्रैफिक सर्कुलेशन, इंटर-मॉडल इंटीग्रेशन और यात्रियों के गाइडेंस के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए साइनेज सुनिश्चित करने के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. साथी स्टेशनों की बिल्डिंग का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. इस विजन से प्रेरित होकर 1,309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' शुरू की गई.