हौसला हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है. हवा में हौसलों वाली छलांग लगाने वाली ऊपर लगी तस्वीर में जो महिला दिख रही हैं. वो सेना पुलिस की जवान लांस नायक मंजू हैं. मंजू को हाल ही में एक नई पहचान मिली है. उनकी नई पहचान है, भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काईडाइवर की.
#IndianArmy
— EasternCommand_IA (@easterncomd) November 16, 2022
L/NK (WMP) Manju of #EasternCommand became first Woman Soldier Sky Diver of the Indian Army. She jumped yesterday from 10,000ft from an ALH. This inspiring act of hers will set an example for other women in the army.@adgpi @SpokespersonMoD pic.twitter.com/YKPufUcnDk
10 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
मंजू ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर ये मुकाम हासिल किया है. मंजू ने ये कारनामा बीते मंगलवार को कर दिखाया था. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मंजू सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर में सवार हैं और बाद में वो छलांग लगा देती हैं. इसके बाद वो हवा में तैरती हुई नजर आती हैं. हवा में तैरती मंजू का पैराशूट उनके साथ कूदे दो ट्रेनर खोलते हैं.
महिलाओं के लिए मिसाल हैं मंजू
एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर से इतनी ऊंचाई से छलांग लगाकर पूर्वी कमान की लांस नायक मंजू ने फिर साबित किया है कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. ईस्टर्न कमांड मंजू की इस कामयाबी पर खुश हैं. वजह ये है कि उनकी जवान मंजू का ये प्रेरक कारनामा सेना में अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम करेगा.