scorecardresearch

Art Of Expo: 300 कलाकारों की पेंटिंग्स कर रही कला के दीवानों का इंतजार, हर प्रकार की कला मौजूद.. 10 साल के कलाकार ने भी दिखाया अपना दम

प्रगति मैदान में कला के प्रेमियों के लिए प्रदर्शनी लगाई गई हैं. यहां करीब 300 कलारकारों की 5000 से ज्यादा कलाकृतियों को देखा जा सकता है. यहां आने वाले सबसे छोटे कलाकार की उम्र मात्र 10 साल है.

Art Of Expo Art Of Expo

कला में दिलचस्पी रखने वालों के लिए दिल्ली में भी इन दिनों का एक बेहतरीन प्रदर्शनी लगी हुई है. इस प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पेंटिंग्स देखने को मिल रही हैं. चलिए बताते हैं कि क्या खास है इस प्रदर्शनी में.

300 कलाकारों के हुनर का नतीजा
ये सभी पेंटिंग्स बेहद खास हैं. हर पेंटिंग कुछ न कुछ खास संदेश दे रही हैं. हर पेंटिंग इंसान की जिंदगी के किसी न किसी पहलू की कोई हकीकत बयां करती है. खास बात ये भी है कि दिल्ली के भारत मंडप में लगी कला प्रदर्शनी में पेश ये पेंटिंग्स देशभर से आए 300 से कलाकारों के हाथ की कारीगरी है.

क्या संदेश देती हैं पेंटिंग्स
कला प्रदर्शनी में रखी गई इन पेंटिंग्स में भारत की संस्कृति, त्योहार, पर्यावरण, लोककथा, वनस्पतियां और जीव-जंतु की कहानी जैसी कई चीजों से जुड़े संदेशों को उकेरा गया है.

सम्बंधित ख़बरें

किस तरह का देखने को मिलेगा आर्ट
दिल्ली के प्रगति मैदान में सजा है कला का मेला. यह कला प्रेमियों के लिए एक अद्भुत एग्ज़िबिशन है. जिसका नाम है 'आर्ट ऑफ़ एक्स्पो'. यहां पर आपको देश भर से 300 से ज्यादा कलाकार अपनी कला के साथ आए हैं. 

यहां अलग-अलग तरह की कलाकृतियों देखने को मिल रही है. चाहे फिर वो आर्ट वर्क हो या अलग-अलग तरीके की पेंटिंग्स हो या फिर डिजिटल आर्ट हो.

हर स्टॉल कहता है कुछ
यहां हर स्टॉल पर अलग-अलग थीम की पेंटिग्स और उससे जुड़ी तकनीक नजर आ रही है. आधुनिकता और परंपरा का अनोखा संगम इन रेसन आर्ट पेंटिग्स में मिलता है. रेसन आर्ट में केमिकल के साथ काम किया जाता है. रेजन यूज करने से प्रोडक्ट में एक मिरर फिनिशिंग आती है.

Raisin Paintings

सबसे छोटे कलाकार
देश भर से आए कलाकारों ने मानो रंगों के जरिए इन कोरे कागज़ों में जान भर दी है और रंगों के इन जादूगरों की उम्र अगर आपको बताई जाए तो शायद आप दांतो तले अंगुली दबा लेंगे.

Little Artist Anirudh

इस पूरी एग्ज़िबिशन में सबसे छोटे आर्टिस्ट हैं अनिरुद्ध. जिनकी उम्र सिर्फ 10 साल है. इन्होंने उन ऑयल पेस्टल कलर्स का इस्तेमाल करते हुए कई कला  को तैयार किया है.