यह तो सब जानते हैं कि सिक्का के दो पहलू होते हैं. सीधे कहे तो किसी भी संस्था या सरकार द्वारा कोई भी नेक कार्य की पहल से समाज या देश के एक तबके का फायदा होता है और दूसरे का नुकसान. यह उदाहरण असम में बिल्कुल सटीक बैठता है. चलिए आपको पूरी कहानी से अवगत कराते हैं.
हेलमेट पहनने को लेकर लागू किए गए सख्त नियम
असम के मुख्यमंत्री हिमांतो विस्व शर्मा द्वारा हाल ही में सड़क हादसे को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. इसके लिए खासकर नए साल और अन्य दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट पहनने को लेकर सख्त नियम लागू किए हैं. अब से दोनों सवारी और चालक को हेलमेट पहनना अब कानून के तहत आएगा. बोंगाईगांव के बीचोंबीच मौजूद एक स्कूटर पार्ट्स की दुकान कई दिनों से बंद पड़ी है. दुकान का शटर बंद है. अरे,डरिये नहीं,कोई बुरी खबर नहीं है. दरअसल दुकान के मालिक पीयूष सुराणा कई दिनों से अपने गोदाम से हेलमेट बेचने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें दुकान खोलने की फुरसत ही नहीं मिल रही. पीयूष सुबह से रात तक सिर्फ हेलमेट की बिक्री में ही उलझे रहते हैं.
दुकानदारों को नहीं मिल रही सांस लेने की फुरसत
जब हमारी टीम ने उक्त स्कूटर पार्ट्स के गोदाम का दौरा किया तो पहली झलक में ऐसा प्रतीत हुआ जैसे मानो हेलमेट के हाट बाजार में आ गए हों. दुकानदार और उनके स्टाफ सब हेलमेट बेचने में ही पूरी तरह व्यस्त दिखे. हमने इस पूरे क्रम के बारे में उनसे बातचीत और जानना चाहा कि क्या सही में हेलमेट की बिक्री सरकार के कड़ाई से लिये गए फैसले के बाद जमीनी स्तर पर बढ़ गयी हैं. इस पर स्कूटर पार्ट्स के दुकानदार पीयूष सुराणा ने बताया कि एक साल पहले जो हेलमेट की बिक्री का Turnover होता था, इस बार वो टर्नओवर एक महीने में ही पूरा हो गया और हेलमेट की बिक्री पहले के मुताबिक 100 गुना ज्यादा है. वही दुकानदार ने यह भी जानकारी दी कि महीने में हर साल बिक्री ढीली रहती थी लेकिन सरकार के हेलमेट के फैसले से इस बार उन्हें सांस लेने की फुरसत नही मिल रही है.
कम होंगे सड़क हादसे
वहीं दुकानदार पीयूष सुराणा यह भी कहते दिखे कि वो मुख्यमंत्री हिमांतो विस्व शर्मा का दिल से धन्यवाद देने चाहते हैं जहां हेलनेट की बिक्री उम्मीद से ज्यादा होने से स्कूटर पार्ट्स के व्यापार में फायदा तो हुआ ही साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी यह कदम सरहानीय है, अब कोई युवा सड़क हादसे में अपनी जान नही गवायेगा."असम पुलिस प्रसाशन गाड़ियों और हेलमेट की चेकिंग प्रदेश में कड़ाई से तो कर ही रही हैं. साथ ही बड़े से हेलमेट को गाड़ी में रख लोगो मे जागरूकता का प्रचार भी किया जा रहा है, जिस पर Never Drink & Drive & Avoid excessive Speed का स्लोगन लिखा हुआ है.
(असम से विकास शर्मा की रिपोर्ट)