scorecardresearch

असम से आई आम लोगों का दिल जीतने वाली खबर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक ने बनाया अनोखा स्कूटर

असम के रहने वाले 42 वर्षीय अतुल दास ने एक ऐसा स्कूटर डिजाइन किया है जिसमें चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. अतुल नगांव जिले के ढिंग चारी अली स्थित एडी ऑटोमोबाइल के मालिक हैं. उन्होंने अपने जिले में कई जगहों का दौरा किया है और वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ स्कूटर की सवारी करके खुश हैं.

Unique Scooter Unique Scooter
हाइलाइट्स
  • दो पुराने स्कूटरों को मिलाकर बनाया ये स्कूटर 

  • जिले के लोग स्कूटर देखकर बेहद खुश 

अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म गोलमाल में अगर किसी चीज़ ने सबसे ज्यादा अपनी और लोगों का ध्यान खींचा था तो वो थी उनकी बाइक. उस बाइक पर अजय देवगन और उनके तीन दोस्त बैठकर घूमा करते थे. असम के एक मैकेनिक ने कुछ ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है. दरअसल असम के रहने वाले 42 वर्षीय अतुल दास ने एक ऐसा स्कूटर डिजाइन किया है जिसमें चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. अतुल नगांव जिले के ढिंग चारी अली स्थित एडी ऑटोमोबाइल के मालिक हैं.

दो पुराने स्कूटरों को मिलाकर बनाया ये स्कूटर 

अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए दास ने बताया कि इसे बनाने के लिए उन्होंने दो पुराने स्कूटर खरीदे और दोनों को मिलाकर एक नया स्कूटर बनाया. चार वयस्क व्यक्ति आसानी से अतुल द्वारा डिजाइन किए गए स्कूटर की सवारी कर सकते हैं. अतुल दास ने बताया, “इस स्कूटर को बनाना मेरा सपना था, और अब यह सच हो गया है. मेरे मन में कुछ और करने का मन था. मैंने अपना काम तीन साल पहले शुरू किया था और आखिरकार अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. मैं अब खुश हूं.” ऑटोमोबाइल मैकेनिक ने इन स्कूटरों पर करीब 30,000 रुपये खर्च किए थे.

जिले के लोग स्कूटर देखकर बेहद खुश 

उन्होंने अपने जिले में कई जगहों का दौरा किया है और वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ स्कूटर की सवारी करके खुश हैं. अतुल दास के "परिवार के अनुकूल" वाहन ने पूरे नगांव जिले का दिल जीत लिया और लोगों ने उनके अनूठे विचार के लिए उनकी प्रशंसा की. ढिंग चरियाली क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि दास ने पहले उनसे कहा था कि वह एक ऐसा स्कूटर बनाएंगे जिसमें चार-पांच लोग आसानी से बैठ सकें. उसने आगे बताया,  “हमने उसे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया. अंत में, उसने इसे बनाया और हम उसके सपनों के स्कूटर को देखकर बहुत खुश हैं”.