
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने जनवरी 2025 में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल (CV), पैसेंजर व्हीकल (PV) और ट्रैक्टर की बिक्री के आंकड़े जारी किए है.
FADA के मुताबिक पूरे देश में साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में 22,91,621 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है. जो पिछले साल जनवरी महीने के मुकाबले 6.63 प्रतिशत अधिक है, यानी ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी बरक़रार है.
कितने वाहनों की हुई बिक्री
जनवरी 2025 में देशभर में वाहनों की बिक्री को लेकर FADA द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर करें तो एक ही महीने में 15,25,862 टू व्हीलर, 1,07,033 थ्री व्हीलर, 99,425 कमर्शियल व्हीकल (CV), 4,65,920 पैसेंजर व्हीकल (PV) और 93,381 ट्रेक्टर मिलाकर कुल 22,91,621 वाहनों की खरीददारी हुई है.
वाहनों की बिक्री को लेकर साल 2025 के पहले महीने के आंकड़े बाजार के लिए उत्साहवर्धक हैं क्योंकि, साल 2024 के जनवरी महीने में 21,49,117 वाहनों की बिक्री के सामने इस साल जनवरी महीने में कुल वाहनों की बिक्री 22,91,621 पर जा पहुंची है. जो की पिछले साल जनवरी के मुकाबले 6.63 प्रतिशत अधिक है.
दिसंबर 2024 के मुकाबले आंकड़े ने मारी छलांग
जनवरी 2025 में बिके हुए वाहनों की संख्या की तुलना अगर पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 से करें तो जनवरी 2025 में 22,91,621 वाहनों की बिक्री हुई है जबकि दिसंबर 2024 में 17,56,419 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो की पिछले महीने के मुकाबले जनवरी में 30.47 प्रतिशत अधिक है.
देशभर में हुई वाहनों की खरीददारी के साथ अगर नजर डालें गुजरात में खरीदे गए वाहनों की, तो जनवरी 2025 में राज्यभर में कुल 1,64,632 वाहनों की खरीददारी हुई है. गुजरात में पिछले साल के जनवरी महीने में 1,56,077 वाहनों की खरीददारी के मुकाबले इस साल जनवरी महीने में वाहनों की खरीददारी पिछले साल जनवरी के मुकाबले 5.48 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई.
-अतुल तिवारी की रिपोर्ट