अयोध्या मे इस समय प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं. देश और दुनिया की कई हस्तियां इस समारोह में पहुंचने वाली हैं. चूंकि अयोध्या में समारोह से पहले और बाद बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए रेलवे जल्द ही एक खास तोहफा देने वाला है. खबर है कि सरकार करीब 200 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने वाली है.
देश के हर राज्य से ये ट्रेनें चलाई जा सकती हैं. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन के कुछ ऑपरेशनल स्टॉपेज ही होंगे. ये ट्रेनें देश के कई छोटे-बड़े स्टेशनों से अयोध्या धाम को जोड़ेगी. बीते साल दिसंबर में ही अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया है.
कहां से होगी बुकिंग
रेलवे के सर्कुलर में कहा गया है कि इन ट्रेनों में बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाएगी. इसके अलावा बुकिंग के दौरान लगने वाले रिजर्वेशन, सुपरफास्ट चार्जेज, कैटरिंग चार्जेज, सर्विस चार्ज और जीएसटी भी लागू होंगे. ये ट्रेन कब शुरू होंगी, अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि राम मंदिर समारोह के बाद इनकी शुरुआत हो सकती है.
क्या हो सकते हैं नए मार्ग-
दिल्ली
नई दिल्ली स्टेशन - अयोध्या - नई दिल्ली स्टेशन
आनंद विहार-अयोध्या-आनंद विहार
निज़ामुद्दीन-अयोध्या-निज़ामुद्दीन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन - अयोध्या धाम - पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
महाराष्ट्र
मुंबई-अयोध्या-मुंबई
नागपुर-अयोध्या-नागपुर
पुणे-अयोध्या-पुणे
वर्धा-अयोध्या-वर्धा
जालना-अयोध्या-जालना
गोवा -आस्था स्पेशल
तेलंगाना
सिकंदराबाद-अयोध्या-सिकंदराबाद
काजीपेट जं.-अयोध्या-काजीपेट जं
तमिलनाडु
चेन्नई-अयोध्या-चेन्नई
कोयंबटूर - अयोध्या - कोयंबटूर
मदुरै-अयोध्या-मदुरै
सलेम-अयोध्या-सलेम
जम्मू और कश्मीर
जम्मू-अयोध्या-जम्मू
कटरा-अयोध्या-कटरा
गुजरात
उधना-अयोध्या-उधना
इंदौर-अयोध्या-इंदौर
मेहसाणा - सलारपुर - मेहसाणा
वापी-अयोध्या-वापी
वडोदरा-अयोध्या-वडोदरा
पालनपुर - सलारपुर - पालनपुर
वलसाड-अयोध्या-वलसाड
साबरमती - सलारपुर - साबरमती
मध्य प्रदेश
इंदौर-अयोध्या-इंदौर
बीना-अयोध्या-बीना
भोपाल-अयोध्या-भोपाल
जबलपुर-अयोध्या-जबलपुर