scorecardresearch

Bank Holidays in July 2023: जुलाई के महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें कामकाज, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday July: आरबीआई ने जुलाई महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों की घोषणा कर दी है. लिस्ट के अनुसार, साल 2023 के जुलाई के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों की इन छुटियों में शनिवार और रविवार(नियमानुसार) भी शामिल है.

जुलाई के महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक जुलाई के महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
हाइलाइट्स
  • जुलाई के महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • आरबीआई ने जारी की सूची

July Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने जुलाई के महीने में होने वाली बैंक छुट्टियों की घोषणा कर दी है. आरबीआई के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, जुलाई के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. कुछ बैंक हॉलिडे राज्य के अनुसार भी हैं. अब आपको यह जानना बेहद जरुरी हो गया है कि जुलाई में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. जिससे इन बैंक हॉलिडे के कारण आपका कामकाज प्रभावित ना हो.

राज्य के हिसाब से निर्धारित होते हैं बैंक हॉलिडे

आरबीआई के बैंक हॉलिडे की सूची में मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन और आशूरा जैसे त्योहार शामिल है. बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से भी होती हैं. जैसे- 5 जुलाई 2023 को गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती के मौके पर जम्मू-कश्मीर और 6 जुलाई 2023 को एमएचआईपी दिवस के मौके पर मिजोरम में छुट्टी होगी. इसके अलावा 29 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर त्रिपुरा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

जुलाई महीने के बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

  • 2 जुलाई 2023: रविवार
  • 5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (JK)
  • 6 जुलाई 2023: एमएचआईपी दिवस (आइजोल)
  • 8 जुलाई 2023: महीने का दूसरा शनिवार
  • 9 जुलाई 2023: रविवार
  • 11 जुलाई 2023: केर पूजा (त्रिपुरा)
  • 13 जुलाई 2023: भानु जयंती (सिक्किम)
  • 16 जुलाई 2023: रविवार
  • 17 जुलाई 2023: सिंग डे (मेघालय)
  • 21 जुलाई 2023: त्शे-जी (गंगटोक)
  • 22 जुलाई 2023: महीने का चौथा शनिवार
  • 23 जुलाई 2023: रविवार
  • 29 जुलाई 2023: मुहर्रम
  • 30 जुलाई 2023: रविवार
  • 31 जुलाई 2023: शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)

बैंक ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी

जुलाई के महीने बैंक जरुर 15 दिन बंद रहेंगे, लेकिन इससे ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. ग्राहकों के बैंक से जुड़े काम आसानी से होंगे, क्योंकि एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग हमेशा की तरह काम करते रहेंगे.