
शुक्रवार को रमजान के पहले जुमे की नमाज है. इसी दिन होली भी है. बरेली में एक नई मिसाल कायम रखते हुए हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने अनोखी पहल की है. जहां एक ओर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फैसला किया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग होली के बाद जुमे की नमाज अदा करेंगे.
दोपहर बाद होगी जुमे की नमाज
ऐसा पहली बार हो रहा है कि बरेली में जुमे की नमाज दोपहर 2:00 बजे के बाद होगी और होली भी नमाज से पहले ही खत्म कर ली जाएगी. शहर की मुख्य मस्जिदों में इस बात का ऐलान हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोपहर तक रंगबाजी होगी. लोग होली मनाएंगे. ऐसे में नमाज के लिए जाते हुए मुस्लिम समाज के लोगों में विवाद भी हो सकता है. इसी के चलते मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फैसला लिया है कि इस बार जुमे की नमाज दोपहर के बाद अदा की जाएगी ताकि तब तक होली मना ली जाए. इस फैसले पर
बरेली में पहले हो चुका है होली पर बड़ा बवाल
बता दें, बरेली में होली के मौके पर पत्थर बाजी भी हो चुकी है. ऐसे में कई बार शहर की अमन हवा खराब हो चुकी है. इसीलिए मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इस बार नई पहल की है और गंगा जमुना तहजीब को आगे बढ़ते हुए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले की बरेली पुलिस प्रशासन जिलाधिकारी ने भी खूब तारीफ की है.
सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर
होली और रमजान के त्योहार को देखते हुए सोशल मीडिया पर 24*7 निगरानी के निर्देश एडीजी बरेली जोन की ओर से दिए गए हैं. एडीजी ने सभी जनपदों को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर चौबीस घंटे गहन निगरानी रखी जाए. यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट प्रसारित की जाती है तो संबंधित अधिकारी तत्काल उसका खंडन करें और विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें.
82000 वॉलिंटियर्स रखेंगे नजर
मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी डॉ रमेश शर्मा ने बताया कि शांति समिति के सदस्यों की तरह ही सोशल मीडिया पर सक्रिय डिजिटल वॉलंटियर्स कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. मेरठ परिक्षेत्र से शुरू हुए डिजिटल वॉलंटियर्स कार्यक्रम में वर्तमान में बरेली जोन के 82,332 लोग शामिल हैं. ये सभी माइक्रो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं. यह सभी वॉलिंटियर्स स्वेच्छा से पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-कृष्ण गोपाल राज