scorecardresearch

Train Accidents In India: साल 1981...महीना था जून, जब बिहार में ब्रिज को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी थी ट्रेन, जानें देश में कब-कब और कहां हुए बड़े रेल हादसे 

Coromandel Express Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा बहुत ही भयावह है. आइए देश के अलग-अलग राज्यों में हुए बड़े ट्रेन हादसे के बारे में जानते हैं. 

ट्रेन हादसा के बाद जुटे लोग ट्रेन हादसा के बाद जुटे लोग
हाइलाइट्स
  • ओडिशा में तीन ट्रेनें 2 जून 2023 को हुईं दुर्घनाग्रस्त

  • हादसे में 280 लोग मारे गए, बढ़ सकती है संख्या  

Balasore Train Accident: ओडिशा में बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हुईं. इस हादसे में 250 से अधिक लोग मारे गए तो वहीं 900 से अधिक घायल हुए. आइए जानते हैं इससे पहले देश में कब-कब और कहां ऐसी बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

1. 23 दिसंबर 1964 को रामेश्वरम में चक्रवात में पंबन धनुषकोडी पैसेंजर ट्रेन के बह जाने की वजह से 126 यात्री मारे गए थे.
2. 6 जून, 1981 को देश में सबसे बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी. इस तारीख को बिहार में पुल पार करते समय एक ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी, जिसमें 750 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.
3. 20 अगस्त, 1995 को फिरोजाबाद के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी. इस घटना में 305 लोगों की मौत हुई थी.
4. 26 नवंबर 1998 को पंजाब के खन्ना में जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतरे फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल की तीन डिब्बों से टकरा गई थी. इस हादसे में 212 लोग मारे गए थे. 
5. 02 अगस्त 1999 को ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई थी. इसमें 285 लोग मारे गए और 300 के करीब घायल हुए थे. 
6. 09 नवंबर 2002 को रफिगंज के धावे नदी के ऊपर बने ब्रीज में हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस पलट गई थी. इसमें 140 लोग मारे गए थे. 
7. 28 मई 2010 को मुंबई जा रही ट्रेन झारग्राम के पास पटरी से उतर गई थी और सामने से आ रही एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे में 148 यात्री मारे गए थे.
8. 20 नवंबर, 2016 को पुखरायां ट्रेन पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 152 लोगों की मौत हो गई थी और 260 घायल हो गए थे.
9. 18 अगस्त 2017 को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे.
10. 13 जनवरी 2023 को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 9 की मौत तो 36 लोग घायल हो गए थे.

ट्रेनों के आपस में टकराने का ये चौथा मामला
27 जनवरी, 1982 को आगरा के पास घने कोहरे में एक मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन में टक्कर हो गई थी. इसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद 14 मई, 1995 को मद्रास-कन्याकुमारी एक्सप्रेस सलेम के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसमें 52 लोगों की मौत हो गई थी. 14 दिसंबर, 2004 को जम्मू तवी एक्सप्रेस और जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई थी. इसमें 39 यात्रियों की मौत हुई थी. 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हुईं. हादसे में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई. 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.