scorecardresearch

Snake Bite : सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने भी दांत से काटा, बच्चा बचा, कोबरा की मौत

छत्तीसगढ़ में एक बच्चे को कोबरा सांप ने डस लिया. इस पर गुस्साए बच्चे ने भी अपने दांत से सांप को कई जगहों पर काट दिया. बच्चा तो इलाज के बाद सांप के जहर से नहीं मरा लेकिन कोबरा सांप की मौत हो गई. यह घटना जशपुर जिले के आदिवासी इलाके पंडारापथ में हुई. 

कोबरा सांप. कोबरा सांप.
हाइलाइट्स
  • अस्पताल में इलाज के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ

  • सबसे पहले बहन को सांप के काटने की बताई बात

छत्तीसगढ़ में एक बच्चे को कोबरा सांप ने डस लिया. इस पर गुस्साए बच्चे ने भी अपने दांत से सांप को कई जगहों पर काट दिया. बच्चा तो इलाज के बाद सांप के जहर से नहीं मरा लेकिन कोबरा सांप की मौत हो गई. यह घटना जशपुर जिले के आदिवासी इलाके पंडारापथ में हुई. 

घर में खेल रहा था बच्चा
अपने घर में 10 साल का दीपक खेल रहा था. इसी दौरान कोबरा सांप ने उसे डस लिया. दर्द से बिलबिलाते हुए दीपक को गुस्सा आ गया और उसने उसी सांप को पकड़कर दो-तीन जगहों पर अपने दांत से काट दिया. दीपक के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराकर दीपक का इलाज कराया. दीपक अब पूरी तरह स्वस्थ है. मौत की आगोश से वापस आने वाला दीपक बताता है कि वह अपनी बहन के साथ आंगन में खेल रहा था और अचानक उसके पीछे सांप आया और उसके पीठ पर डस लिया. इससे उसको गुस्सा आया और तत्काल उसने भागते हुए सांप को पकड़ा और सांप को दांतो से काट दिया. इसके तत्काल बाद उसने अपनी बहन को बताया कि उसको सांप ने काट लिया है तब मां तथा बहन ने उसे अस्पताल पहुंचाया. उसकी मां ने भी बताया कि बेटे को सांप ने डस लिया था. बेटे ने भी गुस्से में उसी सांप को काट लिया. जिस बच्चे को सांप ने काटा था वह छत्तीसगढ़ में विलुप्त प्रजाति पहाड़ी कोरवा परिवार से आता है, जिसको राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी माना जाता है. इस प्रजाति को बचाने के लिए सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा सहित अन्य इलाकों में सर्पदंश के कई मामले सामने आ रहे हैं. यहां हर साल एक दर्जन से अधिक आदिवासियों की मौतें सांप के डसने से हो जाती है.