
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को एक निजी समारोह में डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी कर ली. डॉ गुरप्रीत कौर सीएम भगवंत मान से उम्र में 16 साल छोटी हैं. इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान की मां, आप सांसद राघव चड्ढा और मान के परिवार के कुछ मेहमान ही शामिल हुए. 48 साल के मान की यह दूसरी शादी है. वह अपनी पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से 2015 में अलग हो गए थे. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. दोनों अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं.
कौन हैं डॉ गुरप्रीत कौर
डॉ गुरप्रीत कौर ने अपनी स्कूली शिक्षा टैगोर पब्लिक स्कूल पिहोवा, हरियाणा से की है. उन्होंने चंडीगढ़ से 12वीं की परीक्षा पास की और बाद में 2017 में अंबाला स्थित मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री पूरी की. उन्होंने अंबाला स्थित एक अस्पताल में प्रैक्टिस भी की. गुरप्रीत कौर अपनी तीनों बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके पिता किसान हैं और सरपंच रह चुके हैं.
मान पहले ऐसे सीएम नहीं हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए शादी की हो. इससे पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री ऐसा कर चुके हैं.
एच डी कुमार स्वामी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एड डी कुमार स्वामी ने 2006 में मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका से गुपचुप शादी की थी. राधिका कुमार स्वामी से उम्र में काफी छोटी हैं. कुमार स्वामी की पहली शादी 1986 को अनिथा से हुई थी. पहली शादी से एचडी कुमारस्वामी का बेटा निखिल है. वहीं राधिका से उनकी एक बेटी है
वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के सीएम रहे वीरभद्र सिंह ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 1985 में मंडी से तात्कालीन सांसद प्रतिभा सिंह से शादी की थी. प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं. वीरभद्र सिंह का पिछले साल 87 साल की उम्र में निधन हो गया था.
प्रफुल्ल कुमार महंत
असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने पद पर रहते हुए 1998 में राइटर जयश्री गोस्वामी महंत से शादी की थी. असम आंदोलन को व्यापक समर्थन मिलने के बाद, 1985 में असम गण परिषद ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और कांग्रेस को हराकर सत्ता हासिल की थी, जिसके बाद महंत पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उनपर आरोप लगे कि उन्होंने अपने राज्य सचिवालय की एक महिला कर्मचारी से मुंबई के एक मंदिर में गंधर्व विवाह कर लिया है.
एनटी रामा राव
1993 में 70 साल की उम्र में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव ने तेलुगु लेखक लक्ष्मी पार्वती से शादी की थी. जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने लक्ष्मी पार्वती से शादी नहीं की थी लेकिन इस शादी की वजह से ही उन्हें 1995 में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था. रामा राव की पहली शादी उनके मामा की बेटी बासव तारकम से हुई थी. एनटी रामा राव के पोते जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं.