scorecardresearch

Bhagwant Mann Wedding: भगवंत मान के परिवार को पहले से जानती थीं डॉ गुरप्रीत कौर...मां ने इस तरह मान को शादी के लिए मनाया!

निजी समारोह में सीएम भगवंत मान के सरकारी आवास पर शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ. शादी में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मान के पिता की भूमिका निभाई जबकि राघव चड्ढा ने एक दोस्त होने के सारे फर्ज अदा किए.

भगवंत मान शादी भगवंत मान शादी
हाइलाइट्स
  • भगवंत मान को पहले से जानती थीं गुरप्रीत

  • विदेश में बसा है परिवार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरप्रीत कौर से शादी कर ली. चंडीगढ़ में हुई इस शादी में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ शामिल हुए. उन्होंने मान के पिता के रूप में शादी में भाग लिया. बता दें कि आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मान की शादी समारोह की पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा. शादी हो जाने के बाद उन्होंने  समारोह की पहली तस्वीरें ट्वीट कीं.

पंजाब के मुख्यमंत्री के करीबी राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ में मान के सरकारी आवास पर शादी की पूरी तैयारियों का जायजा लिया. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने पंजाबी में लिखा, "आज मेरे दोस्त की शादी है, हम बहुत उत्साहित हैं."

कौन है गुरप्रीत कौर?
गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं. वह 32 साल की हैं और हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा की रहने वाली हैं. उन्होंने 2018 में हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. उनकी दो बहनें हैं जो विदेश में रहती हैं. शादी से पहले कौर ने ट्विटर पर लिखा, ''शादी का दिन आ गया.''

गुरप्रीत कौर भगवंत मान को पहले से जानती थीं. वह मान की बहन की दोस्त हैं और उनके घर आती जाती रहती थीं. वह मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं. मान की मां और बहन ने ही उन्हें गुरप्रीत से शादी करने के लिए राजी किया. बता दें कि ये भगवंत मान की दूसरी शादी है. मान का उनकी पहली पत्नी इंद्रजीत से साल 2015 में तलाक हो गया था. पहली पत्नी से मान के दो बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी और बच्चे कैलिफोर्निया में रहते हैं.

डॉ गुरप्रीत कौर ने अपनी स्कूली शिक्षा टैगोर पब्लिक स्कूल पिहोवा, हरियाणा से की है. उन्होंने चंडीगढ़ से 12वीं की परीक्षा पास की और बाद में 2017 में अंबाला स्थित मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री पूरी की. उन्होंने अंबाला स्थित एक अस्पताल में प्रैक्टिस भी की. गुरप्रीत कौर अपनी तीनों बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी एक बहन की शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई है. उनके मामा का भी पॉलीटिकल बैकग्राउंड है.

डॉक्टर गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास भी कनाडा की नागरिकता है. उनकी दोनों बहनें शादी के बाद विदेश में बस गई हैं. बड़ी बहन नवनीत कौर नीरू जहां अमेरिकी नागरिक हैं, वहीं कमलजीत कौर गग्गू ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. गुरप्रीत कौर का परिवार मूल रूप से घूमतला गाडू गांव का रहने वाला है. उनके पिता पूर्व ग्राम प्रधान हैं और 40 एकड़ से अधिक कृषि भूमि के मालिक हैं.