
पंजाब सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि राज्य सरकार के उन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाएगा, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है. हर कर्मचारी को वेतन लेने के लिए अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है. अगर उन्हें अपना वेतन चाहिए तो उन्हें पंजाब सरकार के जॉब पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बड़ा फैसला
इसे लेकर आज यानी बुधवार को राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि आईएचआरएमएल पोर्टल पर वैक्सीनेशन नंबर डालना होगा. लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने की पंजाब की सख्त नीति ऐसे समय में आई है जब कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर देश भर में चिंता बनी हुई है.
हालांकि, सरकारी आदेश में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि, जिन कर्मचारियों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका वेतन कब तक दिया जाएगा या पूरी तरह रोक दिया जाएगा. वेतन वितरण में धोखाधड़ी को रोकने के लिए, वेतन स्वचालित रूप से केवल एक कर्मचारी के नामित बैंक खाते के खाते में जमा किया जाता है.
वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा सरकार भी सख्त
वहीं, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि जिनका पूर्ण टीकाकरण नहीं होगा उन्हें एक जनवरी के बाद सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं होगी. मैरिज हॉल, होटल, बैंक, कोई भी मॉल, कोई भी सरकारी कार्यालय में नहीं जाने दिया जाएगा.
Those who are not fully vaccinated will not be allowed at public places after January 1- marriage hall, hotel, bank, any mall, any government office, bus: Haryana Health Minister Anil Vij
— ANI (@ANI) December 22, 2021
(file photo) pic.twitter.com/axtUCXKZah
देश में कोरोना के हालात
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 210 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि 90 लोग ठीक हो गए हैं. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि भारत ने 6,317 नए कोरोनावायरस संक्रमणों की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: