
बिहार की 'लेडी सिंघम' आईपीएस काम्या मिश्रा (IPS Kamya Mishra) ने 28 साल की उम्र में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति ने हाल ही में उनके इस्तीफे को मंजूर किया है. काम्या मिश्रा, जो मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है.काम्या मिश्रा ने 22 साल की उम्र में 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम क्रैक किया और देश में 172वीं रैंक हासिल की थी.
शुरू में मिला था हिमाचल कैडर
काम्या मिश्रा को शुरू में हिमाचल कैडर मिला था, लेकिन बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया. काम्या के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं और 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस ऑफिसर हैं. दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी और उनकी शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी. काम्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अपने 6 साल के छोटे से कार्यकाल में काम्या मिश्रा ने समाज में एक खास मुकाम और पहचान बना ली थी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 6 साल की पुलिस सेवा के बाद इस अधिकारी को इस्तीफा क्यों देना पड़ा?
चली गईं थी लंबी छुट्टियों पर
काम्या मिश्रा ने पिछले साल अगस्त में इस्तीफा दिया था और लम्बी छुट्टियों पर चली गई थीं. हाल ही में राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को मंजूर किया है. इसके बाद से उनके इस्तीफे पर काफी चर्चा हो रही है. काम्या मिश्रा का इस्तीफा इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि पिछले ही साल सितंबर में बिहार के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी इस्तीफा दिया था.
...तो इस कारण दिया इस्तीफा
हालांकि काम्या मिश्रा के इस्तीफे के पीछे के कारणों पर अभी कुछ साफ जानकारी नहीं है, लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्हें पुलिस सेवा छोड़ने की बात कही जा रही है. काम्या मिश्रा ने अपने 6 साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया और समाज में एक मजबूत पहचान बनाई.
सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स
काम्या मिश्रा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और समय-समय पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. काम्या मिश्रा का इस्तीफा और उनके करियर की कहानी समाज के लिए एक प्रेरणा है. उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में समाज में एक मजबूत पहचान बनाई और अपने काम से लोगों के दिलों में जगह बनाई.