scorecardresearch

केंद्रीय कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम हुआ बंद, ऑफिस में अटेंडेस के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम की हुई शुरुआत

बता दें कि इस साल कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों को कार्यालय की उपस्थिति में 50 प्रतिशत की कमी करने के निर्देश जारी किये थे.

केंद्रीय कर्मचारियों को आना होगा ऑफिस केंद्रीय कर्मचारियों को आना होगा ऑफिस
हाइलाइट्स
  • केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए अब वर्क फ्राम हम की सुविधा को बंद कर दिया है

  • उनके लिए ऑफिस में बॉयोमेट्रिक सिस्टम शुरू कर दिया गया है.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के सभी कर्मचारी के लिए घर से काम करने की सुविधा पर रोक लगा दी है. इसी के साथ दफ्तरों में अटेंडेस लगाने के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम को फिर से शुरू कर दिया है. नए आदेश में यह भी कहा गया है कि एईबीएएस में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सभी ऑफिसर्स ऑफीशियल्स कोविड 19  प्रोटोकॉल को जरूर फॉलो करें. ऑफीशियल्स कोविड 19  प्रोटोकॉल दफ्तरों में अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोना, सैनिटाइजेशन, फेस मास्क पहनना, फेस कवर पहनना और हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शामिल है. 

बता दें कि इस साल कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों को कार्यालय की उपस्थिति में 50 प्रतिशत की कमी करने के निर्देश जारी किये थे. 

इससे पहले, गर्भवती महिला कर्मचारियों और दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालयों में ना आने की रियायत दी गई थी. जबकि अवर सेक्रेटरी लेवल से नीचे के सरकारी कर्मचारियों की शारीरिक उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित थी और बाकी 50 प्रतिशत घर से काम कर रहे थे. निर्देश है कि घर से काम करने वाले हर समय टेलीफोन और कम्युनिकेशन के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर एक दूसरे से जुड़े रहें.