देश में चुनाव का माहौल है ऐसे में सभी पार्टियों दम खम दिखाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच एडीआर की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें इस समय सबसे अमीर पार्टी कौन है उस पर खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे अमीर पार्टी में से एक है.
तीसरे स्थान पर खिसकी कांग्रेस
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2019-20 के लिए सात राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल 6,988.57 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 69% या 4,847.78 करोड़ रुपये बीजेपी ने घोषित किए हैं. वहीं 698.33 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ बसपा दूसरे और कांग्रेस 588.16 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर है.
लगातार बढ़ी पार्टियों की संपत्ति
शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में सात पार्टियों की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी देखी गई. पार्टियों की कुल संपत्ति में साल 2016-17 में 3,260.81 करोड़ रुपये से 2017-18 में 3,456.65 करोड़ रुपये, 2018-19 में 5,349.25 करोड़ रुपये और 2019-20 में 6,988.57 करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया. भाजपा, बसपा, कांग्रेस, सीपीएम, एआईटीसी, भाकपा और राकांपा प्रमुख सात दल हैं.
बीजेपी की संपत्ति में हुई 67 फीसदी की बढ़ोतरी
भाजपा ने 2018-19 में 2,904.18 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी. साल 2019-20 में बीजेपी की संपत्ति में 67% की वृद्धि के साथ 4,847.78 करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया. कांग्रेस ने इसी अवधि में अपनी संपत्ति को 928.84 करोड़ रुपये से 588.16 करोड़ रुपये तक गिरते हुए देखा जबकि बसपा की संपत्ति 738 करोड़ रुपये से बढ़कर 698.33 करोड़ रुपये हो गई. राजनीतिक दलों द्वारा घोषित संपत्ति छह प्रमुख शीर्षों के अंतर्गत आती है, जिसमें अचल संपत्ति, ऋण और अग्रिम, एफडीआर / जमा, टीडीएस, निवेश और अन्य संपत्ति शामिल हैं.
साल 2018-19 सपा के पास थी सबसे अधिक संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार, 2019-20 में 44 क्षेत्रीय दलों ने कुल 2,129.38 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जिसमें शीर्ष 10 क्षेत्रीय दलों का हिस्सा 95.27% था. रिपोर्ट में कहा गया,“वित्त वर्ष 2019-20 में क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी द्वारा सबसे अधिक संपत्ति घोषित की गई, जिसकी कीमत 563.47 करोड़ रुपये थी. इसके बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति की संपत्ति 301.47 करोड़ रुपये और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की संपत्ति 267.61 करोड़ दर्ज की गई थी.”साल 2018-19 में क्षेत्रीय दलों के बीच सबसे अधिक संपत्ति सपा (₹572.21 करोड़), बीजू जनता दल (₹232.27 करोड़) और अन्नाद्रमुक (₹206.75 करोड़) द्वारा घोषित की गई थी.