अगर आप भी वीकेंड पर दिल्ली मेट्रो से ट्रेवल का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली मेट्रो रेल (Delhi Metro rail) की सेवाओं में रविवार यानि 17 अप्रैल को थोड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके चलते ट्रेन सेवाओं में थोड़ा फेर-बदल किया गया है. रविवार को मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि ये मेट्रो शेड्यूल केवल ब्लू लाइन (Blue line) वालों के लिए है. ये टेम्परेरी है, जो कुछ समय के बाद फिर से नॉर्मल स्थिति में आ जाएगा. DMRC के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, नीली लाइन पर मेंटेनेंस काम के चलते द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली जाने वाली मेट्रो ट्रेन की सेवाओं में बदलाव हुआ है.
राजीव चौक से करोल बाग तक सर्विस रहेंगी सस्पेंड
आपको बता दें, रविवार को ब्लू लाइन मेट्रो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से करोल बाग सेक्शन तक सस्पेंड रहेंगी. वहीं, राजीव चौक (Rajeev Chowk) और करोल बाग के बीच में पड़ने वाले दोनों स्टेशन, राम कृष्णा आश्रम मार्ग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि, 7 बजे के बाद से सभी सेवाएं फिर से सुचारू रूप से चला दी जाएंगी.
बाकी हिस्सों पर रहेंगी सर्विस चालू
सेवाओं के बाधित रहने से जो लोग द्वारका से मेट्रो से नोएडा (Noida) या वैशाली (Vaishali) जाना चाहते हैं, वे नहीं जा सकेंगे. इसके लिए आपको अलग से कोई ट्रांसपोर्ट की सुविधा देखनी होगी. या फिर आप करोल बाग तक ही यात्री कर सकेंगे. डीएमआरसी के अनुसार, इन दोनों स्टेशनों के अलावा ब्लू लाइन के बाकी स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन जैसी चलती है वैसे ही चलेगी.