scorecardresearch

राजनीति में उतरीं एक्टर सोनू सूद की बहन, पार्टी के बारे में नहीं किया कोई खुलासा

सोनू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज आधिकारिक तौर पर कहना चाहते हैं कि मालविका निश्चित रूप से पंजाब की सेवा करने आएगी.

सोनू सूद (फाइल फोटो) सोनू सूद (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • सोनू सूद नहीं उतरेंगे राजनीति में.

  • पार्टी के बारे में कोई फैसला नहीं.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने रविवार को बताया कि उनकी बहन मालविका राजनीति में शामिल हो रही हैं, लेकिन उनकी खुद के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है.  सोनू सूद की बहन के राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा ने इन अटकलों को हवा दी कि वह मोगा से 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. 

पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले सोनू सूद ने कहा कि उनकी बहन ने पहले कई अद्भुत काम किए हैं. सोनू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हम आज आधिकारिक तौर पर कहना चाहते हैं कि मालविका निश्चित रूप से पंजाब की सेवा करने आएगी." किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सूद ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. 

पार्टी के बारे में कोई फैसला नहीं

सोनू सूद ने कहा, "हमने अभी तक पार्टी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है.  जब भी समय आएगा, हम आपको इसकी जानकारी देंगे." यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजनीति में आएंगे, सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा है.  अभिनेता सोनू सूद पिछले साल COVID-19 महामारी के दौरान लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद करने के कारण सुर्खियों में आए थे. इस दौरान उन्होंने देश-दुनिया के कई जरूरतमंद लोगों की मदद की.  

ये भी पढ़ें: