scorecardresearch

अंबाला में हुई 'बुक डोनेशन ड्राइव' की शुरुआत, सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को मिलेगा फायदा

इस "बुक डोनेशन ड्राइव" में कोई भी अपनी बिना इस्तेमाल की गयी किताबों को डोनेट कर सकता है. जिसके बाद डोनेट की गई किताबें सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के काम आएंगी. 

अंबाला में 'बुक डोनेशन ड्राइव' (प्रतीकात्मक तस्वीर) अंबाला में 'बुक डोनेशन ड्राइव' (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हाइलाइट्स
  • ड्राइव के पहले दिन ही आयीं 700 किताबें.

  • बिना इस्तेमाल की गयी किताबों को डोनेट किया जा सकता है.

हरियाणा के अंबाला में "बुक डोनेशन ड्राइव" की शुरुआत हुई है. सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को इस ड्राइव से काफी फायदा मिलेगा. ड्राइव के पहले ही दिन 700 किताबें डोनेट हुई हैं. इस ड्राइव के तहत कोई भी अपनी बिना इस्तेमाल की गयी किताबों को डोनेट कर सकता है, जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के काम आएंगी. 

अंबाला प्रशासन ने अंबाला शिक्षा विभाग के साथ मिलकर "बुक डोनेशन ड्राइव" की शुरुआत की है. इस ड्राइव में कोई भी बच्चा अपनी बिना इस्तेमाल की गयी किताबों को दान कर सकता है. जिसके बाद यह डोनेट की गई किताबें सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के काम आएंगी. इसके लिए एक पूरा प्लान बनाया गया है कि किस स्कूल में किस फील्ड की किताबें चाहिए. इसी प्लान के हिसाब से सरकारी स्कूलों में यह किताबें भिजवाई जाएंगी. आज बुक डोनेशन ड्राइव के पहले दिन ही 700 किताबें रोटरी क्लब और अन्य स्कूल प्रिंसिपलों द्वारा डोनेट की गई हैं. 

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के काम आएंगी ये किताबें 

अंबाला के सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को जरूरत के हिसाब से किताबें मुहैया हो सकें इसके लिए अंबाला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर बुक डोनेशन ड्राइव चलाई गई है. इस "बुक डोनेशन ड्राइव" में कोई भी शख्स और छात्र अपनी बिना इस्तेमाल की गयी किताबों को डोनेट कर सकता है. जिसके बाद डोनेट की गई किताबें सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के काम आएंगी. 

इस ड्राइव के बारे में जानकारी देते हुए अंबाला के उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि इस ड्राइव के लिए एक पूरा प्लान तैयार किया गया है कि किस स्कूल में किस तरह की किताबें चाहिए. उन्होंने बताया कि प्लान के हिसाब से ही सरकारी स्कूलों में यह दान  की गई किताबें भिजवाई जाएंगी. उपायुक्त ने बताया कि आज इस ड्राइव के पहले ही दिन रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल और अन्य स्कूल प्रिंसिपलों द्वारा 700 किताबें डोनेट की गई हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने अंबाला वासियों को अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस ड्राइव में किताबों को दान करें. 

(अंबाला से कमलप्रीत सबरवाल की रिपोर्ट)