scorecardresearch

BSES Smart Meter: अब बिजली का मीटर देखकर ही पता चल जाएगा- कब होने वाली है बत्ती गुल

BSES smart meters स्मार्ट मीटर की मदद से उपभोक्ता बिजली की खपत की खुद निगरानी रखा जा सकेगा. स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होगा. अभी देश में कुल 40 लाख स्मार्ट मीटर लगें हैं.

BSES Smart Meter BSES Smart Meter
हाइलाइट्स
  • मीटर देखकर ही पता चल जाएगा कब जाने वाली है लाइट

  • दिल्ली में 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगी BSES

  • स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होगा

बिजली कब आएगी और कब जाएगी ये पता लगाने के लिए अब आपको बिजली विभाग के दफ्तर में फोन कॉल नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब आपके घर में लगे मीटर में ही इसकी सटीक जानकारी मिल सकेगी. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी बीएसईएस ने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की दी है.

देशभर में लगे 40 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर
आने वाले समय में दिल्ली में 50 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. इनमें 4000 करोड़ रुपये की लागत  आएगी. देशभर में अबतक 40 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. दिल्ली के अलावा ये सुविधा उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और असम में लोगों के लिए बहाल की जा चुकी है. आने वाले दो सालों में पूरी दिल्ली में स्मार्ट मीटर लगे होंगे. स्टार्ट मीटर लगने के बाद बिजली कटौती उसके कारण और कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल होगी. इन सब की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके मीटर पर ही मिल जाएगी.

ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं

  • उपभोक्ता बिजली दफ्तर में जाए बगैर ही प्रीपेड और पोस्ट पेड भुगतान का विकल्प चुन सकेंगे.

  • बिजली लोड बढ़ाने/ घटाने के लिए आवेदन कर सकेंगे.

  • इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग की निगरानी कर सकेंगे.

  • अगर आपके क्षेत्र में बिजली कटौती होती है तो स्मार्ट मीटर इनसे संबंधित सूचना उपभोक्ता को दे देगा.

  • इसमें रूफ टॉप सौर ऊर्जा नेट मीटरिंग को भी मॉनिटर किया जा सकता है.