scorecardresearch

भारत बांग्लादेश सीमा से आई अच्छी खबर, बीएसएफ–बीजीबी ने दोबारा शुरू किया संयुक्त रिट्रीट समारोह

यह समारोह वाघा(भारत पाकिस्तान सीमा के साथ) में होने वाले समारोह के अनुरूप ही है लेकिन यह जीरो लाइन पर एक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसके बाद बीएसएफ और बीजीबी शाम को अपना राष्ट्रीय ध्वज उतारते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को ध्यान में रखते हुए यह माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण होता है.

बीएसएफ–बीजीबी की तरफ से पेट्रापोल में संयुक्त रिट्रीट समारोह दोबारा शुरू किया गया है बीएसएफ–बीजीबी की तरफ से पेट्रापोल में संयुक्त रिट्रीट समारोह दोबारा शुरू किया गया है
हाइलाइट्स
  • शेख मुजीबुर रहमान और इंदिरा गांधी को दी जाती है श्रद्धांजलि

  • हर हफ्ते मंगलवार और शनिवार को होगा आयोजित

एक ओर जहां हर तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और फिर से कई जगह पाबंदियां शुरू हो रही है, वहीं भारत बांग्लादेश सीमा से एक अच्छी खबर आई है. बीएसएफ–बीजीबी की तरफ से पेट्रापोल में संयुक्त रिट्रीट समारोह दोबारा शुरू किया गया है.

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल ने 1 जनवरी शाम 04:25 बजे से 04:40 बजे तक, उत्तर 24 परगना के अंतरराष्ट्रीय सीमा चेक पोस्ट पेट्रापोल में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ संयुक्त रिट्रीट समारोह का आयोजन किया. संयुक्त रिट्रीट समारोह 2013 में पेट्रापोल में शुरू हुआ था, लेकिन 2020 में कोविड -19 के कारण सीमा पर प्रतिबंध के कारण यह समारोह निलंबित कर दिया गया था. जिसे अब पुनः शुरु किया जा रहा है.

यह समारोह वाघा(भारत पाकिस्तान सीमा के साथ) में होने वाले समारोह के अनुरूप ही है लेकिन यह जीरो लाइन पर एक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसके बाद बीएसएफ और बीजीबी शाम को अपना राष्ट्रीय ध्वज उतारते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को ध्यान में रखते हुए यह माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण होता है.

शेख मुजीबुर रहमान और इंदिरा गांधी को दी जाती है श्रद्धांजलि
रिट्रीट समारोह 6 नवंबर 2013 को एक पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था जिसमें रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम के गीत का गायन शामिल किया गया था. संयुक्त रिट्रीट समारोह में श्रद्धांजलि शेख मुजीबुर रहमान और पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को भी दी जाती है, जिन्होंने बांग्लादेश की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बीएसएफ के अनुसार यह समारोह दोनों देशों के लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण है जो चेक पोस्ट को पार कर बांग्लादेश जाते है. बहुत से लोग विशेष रूप से समारोह को देखने के लिए पेट्रापोल, बनगांव जाते हैं. अब पेट्रापोल में संयुक्त रिट्रीट समारोह सप्ताह में दो दिन(मंगलवार, शनिवार) को संध्या काल में नियमित रूप से आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: