
भारत और पाकिस्तान की सीमा पर गुरुवार को एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रंग-बिरंगे गुलाल से सराबोर होकर होली का त्योहार मनाया. हमेशा देश की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाले ये जवान इस बार होली के रंगों में डूबे नजर आए.
उन्होंने देशवासियों से भाईचारे की भावना के साथ होली मनाने की अपील की. एक जवान ने कहा, 'लोग अपने घरों में होली अच्छे से मनाएं. प्यार से, कोई लड़ाई झगड़ा किए बिना.'
पठानकोट में भी दिखी होली की धूम
पंजाब के पठानकोट के करीब भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलीं. बीएसएफ जवानों के साथ-साथ उन शहीद सैनिकों के परिवार भी मौजूद थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी.
यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था. एक शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य ने कहा, 'हमें आज बहुत अच्छा लग रहा है कि सभी ने हमारे साथ मिलकर होली का कार्यक्रम किया है. हम सबको होली के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
शहीदों के परिवारों के साथ खास लम्हे
संगीत और नृत्य के बीच जब सेवा रथ और रिटायर हो चुके सैनिकों ने शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ खास लम्हे बांटे, तो सीमा चौकियों पर एक अलग ही माहौल बन गया. एक जुटता की भावना होली के त्योहार का संदेश भी है.
एक जवान ने कहा, 'हमारा मकसद है कि ऐसे त्योहार हम अपने जवान सीमा प्रहरियों के साथ मनाएं. क्योंकि ये हजारों मील अपने घरों से दूर हैं. जब सरहद पर आकर शहीदों के परिवार इनके साथ होली मनाते हैं तो इन्हें अपने परिवारों की कमी महसूस नहीं होने देते.'
देशवासियों के लिए संदेश
बीएसएफ जवानों ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि वे सरहद पर डटे हुए हैं और देशवासी अपने घरों में बड़े हर्ष और उल्लास से होली का त्योहार मना सकते हैं। एक जवान ने कहा, 'आज इस महापर्व पर, जो होली का पर्व हम मना रहे हैं, सरहद पर और शहीद परिवार ने हमारे जवानों का हौसला बढ़ाया है। होली के इस महान पर्व पर मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.'
इस तरह बीएसएफ जवानों ने न केवल होली का त्योहार मनाया, बल्कि देशवासियों को भी भाईचारे और एकता का संदेश दिया.