दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों में यूपी का बांदा भी शामिल हो गया है. अप्रैल महीने से गर्मी ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया था और अब मई में कहर बरपा रही है. रविवार 15 मई को बांदा का अधिकतम तापमान 49 से 50 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. जिसने सभी को तपाकर बेहाल कर दिया.
गर्मी से हर कोई बेहाल है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लू के थपेड़ों ने लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. सड़को पर सन्नाटा ही सन्नाटा हौ. जरूरत पड़ने पर गमछे से बचाव कर लोग आवाजाही कर रहे हैं. पिछले हफ्ते में भी बांदा का तापमान 47 से 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया और आज 17 मई को भी इतना तापमान है.
ट्रांसफार्मर फुंकने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
इस भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर फुंकने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. लाइट न आने से पानी की समस्या भी बढ़ गयी है. हालांकि जिला प्रशासन ने इस भीषण गर्मी में लोगो से बचाव की अपील की है और अधिकारियों की टीमें बनाकर बिजली- पानी की समस्या पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.
घर की महिलाओं की कहना है कि इस भीषण गर्मी में खाना बनाने में बड़ी समस्या होती है और लाइट न होने से समस्या बढ़ जाती है. वहीं लाइट न आने से पानी की समस्या बढ़ जाती है. किसी तरह बमुश्किल से खाना बना पा रहे हैं.
जूस कॉर्नर में नजर आ रहे लोग
इस भीषण गर्मी में बचाव के लिए लोग जूस कॉर्नर में नजर आ रहे हैं. लोगों ने बात करने पर बताया कि हर साल की अपेक्षा इस बार ज्यादा गर्मी है. ज्यादातर लोग सुबह और शाम में दैनिक कार्यो की दिनचर्या सेट कर चुके हैं. बस सभी को इंतज़ार है कि ये गर्मी कब खत्म होगी? इस भीषण गर्मी में बच्चो से लगाकर बुजुर्ग तक परेशान है.
हीट स्ट्रोक से करें बचाव
वहीं गर्मी को लेकर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर विनीत सचान से बात की गई. उन्होंने बताया कि लोगों को बचाव करना चाहिए. नहीं तो गर्मी से हीट स्ट्रोक हो सकता है, दस्त लग सकते हैं. वायरल बुखार के साथ डायरिया हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बासी खाना बिल्कुल भी न खाएं. ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का सेवन करें. बच्चे और बुजुर्ग गर्मी और धूप से बचाव करें.
वहीं DM अनुराग पटेल ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया कि इस भीषण गर्मी में लोग साफी- गमछे से बचाव करें. जरूरत न हो तो घर से न निकलें. अगर कोई काम है तो सुबह और शाम को निकले. घर से निकलने से पहले सत्तू का घोल, बेल का जूस पियें. दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पियें.
बिजली- पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. टीमें बढ़ाई गई हैं और सूचना मिलते ही वे तत्काल एक्शन लें. हर समस्या का समाधान करें. गर्मी की वजह से समस्या बढ़ गयी है. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी होने के कारण तारों में और गर्मी बढ़ जाती है जिससे फाल्ट होता है व अन्य परेशानियां बढ़ जाती हैं. हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी को समस्या न हो.
(सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट)