scorecardresearch

One Rank One Pension: खुशखबरी! OROP के तहत पेंशन रिवीजन को सरकार की मंजूरी, 25 लाख पेंशनर को मिलेगा फायदा 

One Rank One Pension: OROP के तहत पेंशन रिवीजन को सरकार ने मंजूरी दे दी है. इससे 25 लाख पेंशनर को फायदा होने वाला है.

One Rank One Pension One Rank One Pension
हाइलाइट्स
  • 25 लाख लोगों को होगा फायदा 

  • बकाया जितना भी है सब दिया जाएगा 

लाखों रिटायर्ड सैनिकों के लिए खुशखबरी है. वन रैंक वन पेंशन स्कीम (One Rank One Pension) पेंशन को रिवाइज करने पर मुहर लगा दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से सेना से जुड़े 25 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होने वाला है. सरकार का कहना है कि वन रैंक वन पेंशन के रिवाइज होने से शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के साथ विकलांग हुए सैनिकों को भी फायदा मिलने वाला है. 

25 लाख लोगों को होगा फायदा 

शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इससे 25 लाख 13 हजार लाभार्थियों को फायदा होने वाला है. ये फैसला उन सभी पूर्व सैन्यकर्मियों पर लागू होगा जो 1 जुलाई 2014 के बाद रिटायर हुए हैं. हालांकि, जिन रक्षा कार्मिकों ने 1 जुलाई 2014 के बाद अपनी इच्छा से रिटायरमेंट लिया है उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पाएगा. 

बकाया जितना भी है सब दिया जाएगा 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले 20.60 लाख पेंशनरों को फायदा मिलता था लेकिन अब रिवीजन करने के बाद 25 लाख पेंशनर हो गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 2019 से जितना एरियर  बनता है वो भी दिया जाएगा. जुलाई 2019 से जून 2022 तक बकाया के रूप में 23,638 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है.