scorecardresearch

कैडबरी ने मार्केट में पेश किए खास एग्स, जिन्हें ढूंढने वाला जीत सकता है 10 लाख रुपये!

क्रीम एग्स के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. ये क्रीम एग्स एक बार फिर मार्केट में आ गए हैं लेकिन इस बार इसमें कुछ अलग है. हो सकता है कि कैडबरी के ये खास एग्स से आप मालामाल हो जाएं. जी हां, आपने सही सुना.

क्रीम एग्स क्रीम एग्स
हाइलाइट्स
  • एक बार फिर मार्केट में आए क्रीम एग्स

क्रीम एग्स के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. ये क्रीम एग्स एक बार फिर मार्केट में आ गए हैं लेकिन इस बार इसमें कुछ अलग है. हो सकता है कि कैडबरी के ये खास एग्स से आप मालामाल हो जाएं. जी हां, आपने सही सुना. 

दरअसल, 2022 में लॉन्च किए क्रीम एग्स में कैडबरी ने 146 लिमिटेड एडिशन एग्स मिक्स किए हैं, जिन्हें ढूंढने वाला 10,000 पाउंड (तकरीबन 10 लाख रुपये) तक जीत सकता है. ये एग्स आधे व्हाइट चॉकलेट और आधे मिल्क चॉकलेट से तैयार किए गए हैं और इसमें क्लासिक स्वीट फिलिंग है. बता दें कि कैडबरी हर साल बॉक्सर डे और ईस्टर के बीच चॉकलेट एग्स मार्केट में पेश करता है.

कंपनी के मुताबिक, ईस्टर संडे तक इन एग्स को ढूंढने वाले को प्राइज मनी दी जाएगी. बता दें कि ईस्टर संडे इस साल 17 अप्रैल को है. इसके अलावा आप प्राइज मनी के लिए दावा तभी कर सकते हैं, अगर एग को खाया न गया हो. 

बाहर से देखने पर ये एग्स, रेगुलर एग्स की तरह ही हैं क्योंकि इन्हें सेम पैकिंग में रैप किया गया है. इसलिए पैकिंग खोलने पर ही आपको मालूम चल सकेगा कि ये स्पेशल एग है या नहीं. 

कहां छुपाए गए हैं ये एग्स

कैडबरी के मुताबिक, 146 में सिर्फ 6 एग्स ही हैं, जिनकी प्राइज मनी 10,000 पाउंड है और इन्हें देशभर में एस्डा, सैन्सबरी, टेस्को, मॉरीसन्स और बाकी रिटेलर्स में छुपाया गया है. इसके अलावा वेटरोज़, वन स्टॉप और बूकर में छुपाए गए तीन एग्स को ढूंढने वालों को 5,000 पाउंड मिलेंगे. बूट्स और आइसलैंड स्टोर्स में छुपाए 4 एग्स को ढूंढने वाले 1,000 पाउंड का ईनाम जीत सकते हैं. सबसे कम प्राइज मनी वाले 12 एग्स पाउंडलैंड स्टोर्स में रखे गए हैं, जिन्हें ढूंढने पर 500 पाउंड मिलेंगे. 

कस्टमर्स को एग्स ढूंढने में ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए कैडबरी ने अपनी वेबसाइट पर रिटेलर्स की एक लिस्ट भी जारी की है. 

पिछले साल भी कैडबरी ने गोल्डन क्रीम एग्स लॉन्च किए थे, जिन्हें ढूंढने वालों को 5,000 पाउंड तक प्राइज मनी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: