रोज़गार के मोर्चे पर एक अच्छी खबर है. बहुत जल्द CAPF यानी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज़ में भर्तियों का सिलसिला शुरु होने वाला है. करीब 84000 पदों को भरने के लिए जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी. इन भर्तियों को लेकर सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर 2023 तक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. बता दें कि इससे पहले सेना में अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत सेना के तीनों अंगों में भर्ती की जा रही है. इसके साथ ही सरकार अर्ध सैनिक बलों में खाली पदों को जल्दी से जल्दी भरने जा रही है.
सरकार का लक्ष्य है कि आंतरिक सुरक्षा में जुटे इन जवानों की तादाद और बढ़ाई जाए. इसलिए मोदी सरकार मिशन मोड में भर्ती की तैयारी कर रही है. 27 जुलाई 2022 को सदन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक सभा में सुरक्षबलों की भर्ती का डेटा साझा किया और कहा कि कर्चमारी चयन आयोग यानी SSC जल्द ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( CAPF ) में 84,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा.
देश के रक्षकों के मोर्च पर भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया भी जारी है. पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा. इसमें पास होने वाले उम्मीदवार 16 अक्टूबर को लिखित परीक्षा में बैठेंगे. इसके बाद दिसंबर में चुने गए अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए जाएंगे, और आने वाले समय में उनके पास CAPF में शामिल होने का भी मौका होगा.
इतने पद पर होगी भर्ती