त्योहारी मौसम में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने और जनता को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार सस्ती दरों पर आटा बेचेगी. भारत ब्रांड के नाम से सरकार इस आटा को बाजार में उतार रही है. भारत आटा की शुरुआत केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के कर्तव्य पथ से की. पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर 130 गाड़ियों को दिल्ली-एनसीआर के लिए रवाना किया.
सरकार की तरफ से भारत आता की कीमत 27 रुपए 50 पैसे प्रति किलो तय किया गया है. हालांकि बाजार में मिलने वाला आटा अभी भी 40 से 45 रुपए प्रति किलो है. रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही गेहूं की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिला है. हालांकि सरकार ने अपने रिजर्व स्टॉक से बड़ी मात्रा में गेहूं की खेत खोल बाजार में उतरी है ताकि फायदा ग्राहकों को सीधा मिल सके और अब भारत आटा को मदर डेयरी नेफेड एनसीसीएफ जैसे सरकारी बिक्री केंद्रो के जरिए जनता तक सीधे पहुंचाने की तैयारी है.
सस्ती दरों पर बिकेगा आटा
भारत आटा 10 किलो और 30 किलो के पैकेट में उपलब्ध होगा. इसके पहले सरकार की उपभोक्ता मंत्रालय ने भारत दाल योजना शुरू की थी जिसके तहत सस्ती दरों पर दाल बेची जा रही थी. हाल ही में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगन लगाने के लिए भी उपभोक्ता मंत्रालय ने सस्ती दरों पर देश के सभी शहरों में प्याज की बिक्री शुरू की है.
नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन के प्रमुख विशाल सिंह ने बताया कि अकेले दिल्ली-एनसीआर में लगभग डेढ़ सौ जगह पर प्याज प्रति ₹25 किलो के हिसाब से बेचा जाएगा तो वहीं भारत आटा भी लोगों को मुहैया कराया जाएगा ताकि महंगाई से लोगों को राहत मिल सके. देश भर में नाफेड केंद्रीय भंडार की दुकानों पर भी सस्ता आटा मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब भी महंगाई ने लोगों को परेशान किया है, भारत सरकार की ओर से जनता के हित के लिए कदम उठाए गए हैं, फिर चाहे टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए सीधे किसानों से खरीद कर उसे लोगों तक पहुंचाना हो या फिर प्याज के बढ़ते दाम पर नियंत्रण पाना हो और अब सस्ता आटा लोगों तक पहुंचा जा रहा है. पीयूष गोयल ने बताया कि खरीफ की फसलों में देरी होने से कई व्यापारी प्याज की फसल को रोककर कीमत बढ़ाना चाहते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद तुरंत सरकार हरकत में आई और प्याज की कीमतों को नियंत्रित किया गया और अब सरकारी दर से ₹25 प्रति किलो पूरे देश भर में प्याज बेची जा रही है.