scorecardresearch

Indian Railways: बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट

Railway News: उत्तर रेलवे ने बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. यात्रीगण यात्रा करने से पहले इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन

  • दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से चलेगी

इंडियन रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे भी समय-समय पर अलग-अलग कार्य करवाता रहता है, जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है, तो कई के रूट्स में बदलाव करना पड़ता है. यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए रेलवे रद्द और मार्ग में परिवर्तन वाली ट्रेनों की जानकारी पहले ही दे देता है. उत्तर रेलवे ने बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी है. यात्री इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैं.

वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. दिनांक 20.01.24 और 21.01.24 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस. 
2. दिनांक 20.01.24 और 21.01.24 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस.
3. दिनांक 20.01.24 और 21.01.24 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस. 
4. दिनांक 19.01.24 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस.
5. दिनांक 16.01.24 को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस.

लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी के रास्ते चलने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 20.01.24 और 21.01.24 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस. 
2. दिनांक 15.01.24 से 21.01.24 तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस. 
3. दिनांक 20.01.24 और 21.01.24 को फिरोजपुर कैंट से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस. 
4. दिनांक 16.01.24 को भगत की कोठी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस.
5. दिनांक 19.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस.
6. दिनांक 19.01.24 को ओखा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस.
7. दिनांक 20.01.24 को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस.

वाया सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. दिनांक 16.01.24, 20.01.24 और 21.01.24 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. 
2. 21.01.24 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी.
3. दिनांक 21.01.24 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. 
4. दिनांक 21.01.24 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 
5. दिनांक 20.01.24 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी. 
6. दिनांक 22.01.24 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. 
7. दिनांक 21.01.24 को किशनगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी.

वाया कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी-बलिया के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. दिनांक 19.01.24 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी. 
2. दिनांक 21.01.24 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.

वाया गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. दिनांक 15.01.24 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. 
2. दिनांक 18.01.24 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कविगुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
3. दिनांक 21.01.24 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
4. दिनांक 20.01.24 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.

(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)