scorecardresearch

Chhattisgarh: एक हाथ में हथियार, एक में कलम! हेलिकॉप्टर से परीक्षा देने पहुंची छत्तीसगढ़ में 'Operation Prahar' में शामिल दो फाइटर लड़कियां

Operation Prahar: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों से लोहा लेने वाली दो फाइटर लड़कियों को हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय पहुंचाया गया. दोनों लड़कियां नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के साथ अपनी पढ़ाई भी कर रही हैं. ये लड़कियां ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा दे रही हैं. इनका मानना है कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है. समाज शिक्षित होगा तो नक्सलवाद जड़ से खत्म हो जाएगा.

Nikita Pradhan and Yogeshwari Baghel Nikita Pradhan and Yogeshwari Baghel

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर इलाके में तीन दिनों से 'ऑपरेशन प्रहार' में 10 हार्डकोर नक्सली ढेर किए गए हैं. इस ऑपरेशन में नारी शक्ति की ताकत दिखाई दी. इस ऑपरेशन में शामिल दो महिला जवानों ने पहले राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया और उसके बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. ऑपरेशन के बाद हेलिकॉप्टर से बस्तर में तैनात इन दो महिला जवानों को जिला मुख्यालय पहुंचाया गया, जहां इनको परीक्षा देना था.

पहले ऑपरेशन, फिर परीक्षा-
'ऑपरेशन प्रहार' में शामिल दो महिला जवान योगेश्वरी बघेल औऱ निकिता प्रधान पढ़ाई कर रही हैं. ऑपरेशन के दौरान उनकी परीक्षा चल रही है. दोनों महिला जवानों ने पहले नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में हिस्सा लिया. उसके बाद उनको हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय पहुंचाया गया, जहां दोनों जवानों ने परीक्षा दी. 

योगेश्वरी बघेल ग्रेजुएशन और निकिता प्रधान पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा दे रही हैं. दोनों महिला जवान शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार मानती हैं. उनका कहा है कि समाज शिक्षित होगा तो नक्सलवाद धीरे-धीरे जड़ से खत्म हो जाएगा.

सम्बंधित ख़बरें

नक्सलियों से लड़ाई के साथ पढ़ाई भी-
इन महिला जवानों का मानना है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है और वो उस लड़ाई का हिस्सा हैं. इसपर उनको गर्व महसूस है. वो बताती हैं कि एक तरफ नक्सलियों की घेराबंदी के लिए वो जंगल जाती हैं, तो दूसरी तरफ वापस आने पर पढ़ाई के लिए एक्टिव रहती हैं. उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान उनके जेहन में सिर्फ एक बात होती है कि कहीं नक्सलियों से सामना हो जाए तो बस्तर फाइटर बनने का मकसद पूरा हो जाता है. ये लड़कियां पिछले एक साल से बस्तर फाइटर में काम कर रही हैं.
 
अफसर बनने का है सपना-
निकिता प्रधान बीए फाइनल की परीक्षा दे रही हैं. उनका कहना है कि वो पुलिस विभाग में अफसर बनना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती हैं. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में थकान के सवाल पर वो मुस्कराती हैं और कहती हैं कि जीवन में सबकुछ आसानी से मिल जाता तो फिर क्या बात होती? संघर्ष से ही सफल जीवन पाया जा सकता है.

निकिता छत्तीसगढ़ में नारायणपुर से 35 किलोमीटर दूर धोड़ाई गांव की रहने वाली हैं और अपने रिश्तेदार के घर रहकर नक्सलियों से मुकाबल कर रही हैं. इसके साथ ही पढ़ाई भी कर रही हैं. निकिता के पिता खेती करते हैं.
(नारायणपुर से मोहम्मद इमरान खान की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: