गुजरात में अमरेली के रंधिया गांव में कार के अंदर दम घुटने से 4 बच्चों की मौत हो गई. चारों बच्चों की उम्र 2 साल से 7 साल के बीच थी. हादसे का पता तब चला, जब कार मालिक वापस लौटे और उन्होंने कार में बच्चों का शव देखा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है.
कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत-
चारों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई. सभी मृतक खेतिहर मजबूर के बच्चे थे. बच्चे मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले थे. माता-पिता सुबह करीब साढ़े 7 बजे अपने 7 बच्चों को छोड़कर भारत मंदानी के खेत पर काम करने चले गए. इसी दौरान 4 बच्चे घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में घुस गए. तभी कार लॉक हो गई. सभी बच्चों की मौत दम घुसने से हुई है. सभी बच्चे 2 से 4 साल की उम्र के थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है.
क्या सावधानी बरतें-
इस तरह की घटनाएं कई बार देखने को मिलती है. अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि पेरेंट्स बच्चों को कार में छोड़कर शॉपिंग करने चले गए और कार के भीतर टेंप्रेचर इतना बढ़ गया कि उनकी मौत हो गई. कई बार ऐसा देखा जाता है कि बच्चे खुद को कार के अंदर बंद लेते हैं. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.
सम्बंधित ख़बरें
- बच्चों को कभी भी कार में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. यह खतरनाक हो सकता है. अगर अपनी कार को कहीं पार्क करना है तो बच्चों को अपने साथ ले जाएं.
- कभी-कभी छोटे बच्चे कार में बैठे-बैठे चाबियों से खेलते हैं. ऐसे में कार लॉक हो सकती है. इसलिए बच्चों को कभी भी कार की चाबी ना दें.
- कार का चाबी हमेशा अपने पास रखनी चाहिए, ताकि अगर बच्चे उसमें खेल भी रहे हैं तो गाड़ी को अंदर से लॉक ना कर सकें.
- अगर बच्चे को कार में अकेला छोड़ते हैं तो कार की खिड़की जरूर खुली रखें, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके.
- अगर आपका बच्चा कार में बैठा है तो उसे कार के बटनों से दूर रहने की हिदायत दें. हालांकि छोटे बच्चे इसे अनदेखा कर देते हैं. इसलिए ये उपाय कुछ खास असर नहीं करेगा.
- जब आप कार में ना हों तो कार को लॉक करके रखें और बच्चों को कार में घुसने ना दें.
- कार से बाहर निकलते समय ये जरूर चेक करें कि उसमें आपका बच्चा तो नहीं है.
बच्चे कार में लॉक हो जाएं तो क्या करें-
बच्चों को कार में लॉक होने से बचाने के लिए तमाम सावधानियां बरतने की जरुरत है. लेकिन इसके बावजूद भी कई बार हादसे हो जाते हैं. अगर कोई बच्चा कार में फंस गया है तो उसे बचाने के लिए कुछ तरीके अपनाने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के The National Roads and Motorists' Association ने कार में लॉक होने पर बच्चों की सेफ्टी के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. चलिए उनके बार में आपको बताते हैं.
- सबसे पहले कार के शीशे और बॉडी पर पानी डालें. ऐसा करने से कार के अंदर का टेंप्रेचर नॉर्मल होगा.
- अगर बच्चा 5-10 मिनट से कार में फंसा है तो दरवाजा खोलने का कोई उपाय नहीं है तो फौरन खिड़की तोड़ना चाहिए. क्योंकि अगर बाहर का टेंप्रेचर 40 डिग्री है तो अंदर 70 डिग्री पहुंच जाएगा. इसलिए जल्दी से बच्चे के बाहर निकालना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चा बेहोश हो सकता है.
- अगर खिड़की का शीशा तोड़ रहे हैं तो शीशे पर धीरे-धीरे हथौड़ा मारना चाहिए. अगर एकदम से शीशा तोड़ेंगे तो टूटे शीशे पूरे कार में फैल जाएगा. जिससे बच्चे को नुकसान भी हो सकता है.
- कार में जिस तरफ बच्चा बैठ है, उसके दूसरी साइड का शीशा तोड़ना चाहिए. अगर बच्चा आगे की सीट पर बैठा है तो पीछे का शीशा तोड़ना चाहिए.
- कार के अंदर टेंप्रेचर बढ़ने से बच्चे की सांस फूलने लगती है. ऐसे में बच्चे को बाहर निकालकर तुरंत ठंडे टेंप्रेचर में नहीं ले जाना चाहिए. बच्चे को फौरन ठंडा पानी भी नहीं पिलाना चाहिए.
- रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस और एंबुलेंस को कॉल करना चाहिए, ताकि जब बच्चा बाहर निकले तो किसी भी इमरजेंसी में उसे फौरन मेडिकल सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें: