scorecardresearch

क्या ऐसे बनेगा डिजिटल इंडिया? खराब नेटवर्क की वजह से भारी परेशानी, स्कूल की पानी टंकी पर चढ़कर बोर्ड और छात्रवृति का फार्म भर रहे बच्चे

गांव में ढाई हजार से ज्यादा की आबादी है. लगभग हर घर में स्मार्टफोन है लेकन नेटवर्क को लेकर हमेशा दिक्कत होती है. स्कूल के प्रिंसिपल करण ने बताया कि खराब नेटवर्क के चलते विद्यालय में बच्चों को काफी दिक्कत होती है. कई बार नेटवर्क के लिए पानी की टंकी पर जाकर बैठना पड़ता है तब जाकर कोई काम हो पाता है.

पानी की टंकी पर चढ़कर फॉर्म भर रहे बच्चे पानी की टंकी पर चढ़कर फॉर्म भर रहे बच्चे
हाइलाइट्स
  • खराब नेटवर्क की वजह से फॉर्म भरने में होती है तकलीफ

  • स्कूल की पानी की टंकी पर चढ़कर फॉर्म भरते हैं बच्चे

ये तस्वीर डिजिटल होते हमारे देश के राजस्थान के फतेहपुर की है. भले ही कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन स्थिति अभी वैसी नहीं है. सिर्फ एजुकेशन ही क्यों, सारी चीजें ही ऑनलाइन हो रही है, लेकिन जमीनी हकीकत अभी कुछ और है. इस ओर अभी बहुत काम करने की जरूरत है.

दरअसल, एक तस्वीर फतेहपुर के जलालसर गांव से आई है और इसमें बच्चे स्कूल में पानी की टंकी पर चढ़कर बोर्ड और छात्रवृत्ति का फॉर्म भर रहे हैं. 5जी की तरफ उड़ान भरने की तैयारी है और फॉर्म भरने के लिए नेटवर्क न हो तो थोड़ी तकलीफ जरूर होती है.

पानी टंकी पर चढ़कर फॉर्म भरते हैं बच्चे
इस गांव में ढाई हजार से ज्यादा की आबादी है. लगभग हर घर में स्मार्टफोन है लेकन नेटवर्क को लेकर हमेशा दिक्कत होती है. स्कूल के प्रिंसिपल करण ने बताया कि खराब नेटवर्क के चलते विद्यालय में बच्चों को काफी दिक्कत होती है. कई बार नेटवर्क के लिए पानी की टंकी पर जाकर बैठना पड़ता है तब जाकर कोई काम हो पाता है. ऐसी स्थिति में जरूरत है पहले नेटवर्क की समस्या दूर करने की ताकि बच्चों को तकलीफ न हो और साथ ही इंटरनेट की सहूलियत सभी को मिल सके.

राकेश गुर्जर की रिपोर्ट