दिल्ली सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना चलाई गई है. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थों यात्रा करवाई जाती है. इसके एक महीने में फिर से शुरू होने की उम्मीद है. बता दें, 2018 में शुरू हुई इस योजना को कोविड महामारी को देखते हुए डेढ़ साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 2018 से 2020 के बीच इन यात्राओं पर दिल्ली से 35,000 लोगों को ले जाया गया है. अब बुधवार को, दिल्ली सरकार ने अयोध्या को उन स्थानों की सूची में शामिल करने का फैसला किया, जहां कोई भी जा सकता है.
तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ......
कौन कर सकता है अप्लाई?
-इस योजना के लिए 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वह बुजुर्ग जो दिल्ली के निवासी
हैं, शामिल हो सकते हैं. इसके साथ वह व्यक्ति जो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का है अटेंडेंट के रूप में यात्री के साथ जा सकता है.
-आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
-आवेदन करने वाले की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
-इस योजना में केवल एक तीर्थ शामिल है.
क्या शामिल है?
इस योजना में स्थानीय यात्रा, एसी ट्रेन की यात्रा, एसी होटल आवास भोजन और 1 लाख रुपये का बीमा कवर शामिल है.
योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (https://edistrict.delhigovt.nic.in/) पर लॉग इन करना होगा.
-वेबसाइट के होमपेज पर "ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करके "न्यू यूजर” पर जाएं.
-"आधार कार्ड" या "वोटर कार्ड" चुनें और उसका नंबर दर्ज करें.
-"जारी रखने के लिए क्लिक करें" विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा
-फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई तस्वीर अपलोड करें
-आवेदन पत्र जमा करें और अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड याद रखें
-अब साइट पर लॉग इन करें और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन करें
कौन से दस्तावेज होंगे जरूरी?
-इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र और स्व घोषणा पत्र रखें
-मेडिकल सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जिसमें कहा गया हो कि आवेदक/पति/पत्नी मानसिक/शारीरिक रूप से यात्रा के लिए फिट हैं
-दिल्ली वोटर आईडी कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (आवेदक / जीवनसाथी के लिए)
-क्षेत्र के विधायक या दिल्ली के किसी मंत्री या अध्यक्ष, दिल्ली तीर्थ यात्रा विकास से प्राप्त प्रमाण पत्र की कॉपी
योजना के अंतर्गत आने वाले मार्ग
दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली 5 दिनों के लिए
दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली 4 दिनों के लिए
दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-नाथद्वारा-हल्दीघाटी-उदयपुर-दिल्ली 6 दिनों के लिए
दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली 4 दिन के लिए
दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली 5 दिनों के लिए
दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली 8 दिनों के लिए
दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली 7 दिनों के लिए
दिल्ली-द्वारकाधीश-नागेश्वर-सोमनाथ-दिल्ली 6 दिनों के लिए
दिल्ली- जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-दिल्ली 7 दिनों के लिए
दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्र्यंबकेश्वर-दिल्ली 5 दिनों के लिए
दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली 6 दिनों के लिए
दिल्ली-बोधगया-सारनाथ-दिल्ली 6 दिनों के लिए
दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली 4 दिनों के लिए