scorecardresearch

Nitish Government: बिहार में 94 लाख से भी ज्यादा गरीब परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, नीतीश कैबिनेट ने लोकसभा चुनाव से पहले लिया अहम फैसला 

Bihar Cabinet: लाभुकों को राशि तीन किश्तों में दी जाएगी. पहली किस्त में 25 फीसदी, दूसरी में 50 और तीसरी किस्त में 25 फीसदी राशि मिलेगी. इसके साथ ही बिहार कैबिनेट की बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

Nitish Kumar (file photo) Nitish Kumar (file photo)
हाइलाइट्स
  • लघु उद्योग के लिए दिए जाएंगे रुपए

  • कैबिनेट ने कुल 18 एजेंडों पर लगाई मुहर 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. राज्य में गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने का फैसला किया है. जाति आधारित जनगणना और आर्थिक सर्वे के आधार पर चिह्नित 94 लाख से भी ज्यादा परिवारों को इससे लाभ मिलेगा. मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव लाया गया. जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल गई. अब राज्य में 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे. कैबिनेट ने कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगाई. 

नीतीश कुमार ने किया था ऐलान 
पिछले दिनों बिहार में जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि राज्य में चिह्नित 94 लाख से भी ज्यादा गरीब परिवारों को राज्य सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपए लघु उद्योग के लिए दिए जाएंगे. इसी फैसले पर अब मुहर लग गई.

62 उद्योग किए गए हैं चिह्नित
राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत राज्य सरकार गरीब परिवारों को दो-दो लाख लाख रुपए देगी. राज्य सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है. 62 ऐसे उद्योग को भी चिह्नित किया गया है, जिसके लिए ये पैसे दिए जाएंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए मापदंड यह है कि गरीब परिवार की आमदनी ₹6000 महीना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

तीन किस्तों में मिलेगी राशि
राज्य सरकार दो-दो लाख रुपए की राशि तीन किस्तों में देगी. पहली किस्त में 25 फीसदी, दूसरी में 50 और तीसरी किस्त में 25 फीसदी राशि मिलेगी. बिहार सरकार को यह फैसला आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दाव माना जा रहा है. इसके जरिए राज्य सरकार 94 लाख से भी ज्यादा गरीब परिवारों को आर्थिक मदद कर रही है. 

सीएम चिकित्सा सहायता योजना के तहत मिलेंगे इतने रुपए
सड़क दुर्घटना में मौत पर परिजन को मिलने वाली राशि में इजाफा किया गया है. सड़क दुर्घटना में मौत पर अब पांच लाख रुपए मिलेगा. पहले 4 लाख की मदद मिलती थी. सीएम प्रोत्साहन राशि में भी इजाफा किया गया है. सीएम चिकित्सा सहायता योजना के तहत किडनी के इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए मिलेगा.