scorecardresearch

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए गुड न्यूज! लोगों का होगा बिजली बिल माफ, CM ने की घोषणा

राज्य सरकार ने इससे पहले लंबित बिजली बिलों को क्लियर करने के लिए समाधान स्कीम शुरू की थी. इसमें 48 लाख उपभोक्ताओं ने 189 करोड़ रुपये जमा किए थे. मुख्यमंत्री ने इसपर कहा कि उपभोक्ता ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं इसलिए हमने उनके भुगतान को भविष्य के बिलों में मिलाने का फैसला किया है.

मध्य प्रदेश वाले लोगों के लिए गुड न्यूज मध्य प्रदेश वाले लोगों के लिए गुड न्यूज
हाइलाइट्स
  • राज्य सरकार ने शुरू की थी समाधान स्कीम 

  • 88 लाख उपभोक्ताओं का बिल किया जाएगा माफ 

अगर आप भी मध्य प्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. आपको अपना कोरोना वाला बिजली बिल नहीं भरना होगा. इसे माफ़ कर दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना लहर के दौरान 31 अगस्त 2020 तक के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं. सीएम शिवराज ने सोमवार को खुद इसकी घोषणा विधानसभा में की है. बता दें,  प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल के रूप में 6400 करोड़ रुपए बकाया हैं. अब ये पैसे लोगों को नहीं भरने होंगे. घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना काल में लोगों का काफी नुकसान हुआ है, लोगों के उद्योग और धंधे सब चौपट हो गए हैं, इसीलिए इसे माफ़ किया जा रहा है. 

88 लाख उपभोक्ताओं का बिल किया जाएगा माफ 

सीएम ने कहा, “एमएलए  ने बताया है कि कोविड -19 का समय के जो बिल लंबित थे की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जैसा कि आपने (विधायकों ने) इस मुद्दे को उठाया है, मैंने यह फैसला किया है कि 88 लाख उपभोक्ताओं के 6,400 करोड़ रुपये के लंबित बिल को माफ कर दिया जाएगा.”

इसके अलावा सीएम ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार डिफॉल्टर किसानों के ब्याज का भुगतान भी करेगी और स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए विधायकों के वार्षिक अनुदान को बढ़ाकर ₹3 करोड़ कर दिया जाएगा.  बता दें, यह अभी 2 करोड़ रुपये है. 

राज्य सरकार ने शुरू की थी समाधान स्कीम 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इससे पहले लंबित बिजली बिलों को क्लियर करने के लिए समाधान स्कीम शुरू की थी. इसमें 48 लाख उपभोक्ताओं ने 189 करोड़ रुपये जमा किए थे. मुख्यमंत्री ने इसपर कहा कि उपभोक्ता ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं इसलिए हमने उनके भुगतान को भविष्य के बिलों में मिलाने का फैसला किया है.

किसे और कैसे मिलेगा इसका फायदा?

आपको बता दें, इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनके पास 1 किलोवॉट तक का कनेक्शन है. प्रदेश में करीब 1 करोड़ 20 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, इनमें से करीब 88 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ़ किए जाएंगे. इसकी अवधि अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक है. इसके अलावा जो राशि जमा कर दी गई है उसे आने वाले बिलों में एडजस्ट कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में जो भी बिजली का बिल आएगा उसमें ये पैसे कम होकर आएंगे.