scorecardresearch

2022 चुनाव में 325 से ज्यादा सीटें जीतेंगे: योगी आदित्यनाथ

लखीमपुर खीरी के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि, "लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, और कानून ने आपना काम किया, और आगे भी करेगा. कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं है. आज देश की कानून व्यवस्था देश के लिए एक नजीर है, और इसका लाभ उत्तर प्रदेश को काफी हद तक हुआ है. लखीमपुर की घटना की जांच हो रही है. शासन ने एसआईटी की टीम गठित की है. पूरे मामले की जांच चल रही है.

योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- वोट बैेक की राजनीति हो रही है योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- वोट बैेक की राजनीति हो रही है
हाइलाइट्स
  • योगी का आगामी चुनावों में दिखा विश्वास

  • कहा इस बार 300 पार सीटें जीतेगी बीजेपी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव फरवरी 2022 में होने वाले है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है. प्रदेश में पहले से ही राज कर रही भारतीय जनता पार्टी भी अपनी जीत को लेकर काफी भरोसा है. यहां तक योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इस बार के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 300 का आंकड़ा पार करके 325 सीटें जीत कर लाएगी. हालांकि लखीमपुर की घटना, प्रशासन की सख्ती को लेकर पार्टी पर कई सवाल भी उठ चुके है. लेकिन प्रदेश सरकार लगातार सभी आरोपों को खारिज करते हुए, जीत में विश्वास दिखा रही है.

लखीमपुर खीरी पर क्या बोले योगी
लखीमपुर खीरी के बारे में पूछे जाने पर योगी ने कहा कि, "लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, और कानून ने आपना काम किया, और आगे भी करेगा. कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं है. आज देश की कानून व्यवस्था देश के लिए एक नजीर है, और इसका लाभ उत्तर प्रदेश को काफी हद तक हुआ है. लखीमपुर की घटना की जांच हो रही है. शासन ने एसआईटी की टीम गठित की है. पूरे मामले की जांच चल रही है. एक बार रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा. जनता की अदालत में आरोपियों को एक्सपोज करने की जरूरत है. लखीमपुर मामले में शासन की कार्यवाही पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है. कहीं भी किसी को सवाल करने का अवसर सरकार नहीं देगी." 

उन्होंने आगे कहा कि, "लखीमपुर में इस बार 7 में से 7 सीटें बीजेपी जीतेगी. इस बार 325 से अधिक सीट जीतेगी. पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 75 में से 67 सीट जीती. जहां हम हारे वहां ओवर कॉन्फिडेंस में हारे. कोरोना काल में सपा, बसपा, कांग्रेस आइसोलेशन में थी अब जनता की बारी है इन्हें आइसोलेशन में भेजने की तैयारी है. 

सभी को मिलेगी कानूनी सुरक्षा
योगी ने विपक्षी पार्टियों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि, " आजादी के बाद कुछ पार्टियों ने जनता को वोट बैंक बना कर, चुनाव जीतना चाहती हैं. लेकिन हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा देने का वादा किया है. सभी को सुविधाएं दी जाएंगी. लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति नहीं होने देंगे. हमने कभी भी किसी धर्म, जाति या किसी वर्ग को कभी टारगेट नहीं किया. कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए योगी ने कहा कि जो कानून को बंधक बनाएगा, वो कानून की गिरफ्त में आएगा.