उत्तर भारत में मौसम के तेवर फिर बदल दिए हैं. ठंडी हवाएं चलने से सर्दी ने अपना असर दिखाया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राजस्थान कड़ाके की ठंड रहने का अनुमान है. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर होगी.
दिल्ली में लोगों को मिलेगी ठंड से राहत
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में लोगों को बदलते मौसम के कारण हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार
वहीं हिमाचल प्रदेश में आने वाले 14 फरवरी तक मौसम साफ रहने के अनुमान है. 15 फरवरी से प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं. राज्य में बीते दिनों हुई बर्फबारी और बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है.
फिलहाल जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 22.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, हवा में नमी का स्तर 32 से 95 फीसदी तक रिकॉर्ड किया गया. अभी कुछ इलाकों में सुबह और रात को कोहरे को प्रकोप जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: