scorecardresearch

Cylinder Price Hike: आज से महंगा होगा Commercial LPG Cylinder, जानिए आपके राज्य में क्या होगा नया दाम

कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में आखिरी बार दो माह पहले जुलाई में 30 रुपए की कटौती की थी. इसके बाद अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपए महंगा हुआ. अब सितंबर की शुरुआत के साथ एक बार फिर दामों में इजाफा हुआ है.

कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 39 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 39 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई.
हाइलाइट्स
  • जुलाई में आखिरी बार घटे थे दाम

  • अगस्त में भी महंगा हुआ था कमर्शियल सिलेंडर

तेल विपणन कंपनियों के ऐलान के बाद रविवार से भारत में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़ गया है. देशभर में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 39 रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है. मई, जून और जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम करने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने दामों में बढ़ोतरी की है.

जुलाई में आखिरी बार कम हुआ था दाम
कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में आखिरी बार दो माह पहले जुलाई में 30 रुपए की कटौती की थी. इससे पहले एक मई (19 रुपए) और एक जून (69 रुपए) को भी कटौती की गई थी. जुलाई में दाम घटने के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 1676 रुपए से घटकर 1646 रुपए का हो गया था. मुंबई में सिलेंडर 1629 रुपए से 30 रुपए सस्ता होकर 1598 रुपए हुआ था. चेन्नई में उस समय एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1809 रुपए जबकि कोलकाता में 1756 रुपए हो गई थी. 

इसके बाद तेल विपणन कंपनियों ने एक अगस्त को नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों समेत देशभर में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की. दिल्ली में कीमत 6.50 रुपये बढ़ने से सिलेंडर 1,652.50 रुपये का हो गया. कोलकाता में कीमत 8.50 रुपये बढ़ी और एक एलपीजी सिलेंडर 1,764.50 रुपये का हो गया. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर 1,605 रुपये जबकि चेन्नई में 1,817 रुपये का हो गया था.

सम्बंधित ख़बरें

बदलाव के बाद क्या होगा दाम?
नवीनतम बदलाव के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में एलपीजी सिलेंडर 1,691.50 रुपए का मिलेगा. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,803.50 रुपए होगी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1,644 जबकि चेन्नई में 1856 रुपए का मिलेगा. नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. 


दो महीने में दूसरी बार बढ़े दाम

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
मई 1745.50  1859 1698.50 1911
जून 1676 1787 1629 1840.50
जुलाई 1646 1756 1598 1809.50
अगस्त 1652.50 1764.50 1605 1817
सितंबर 1691.50 1803.50 1644 1856