scorecardresearch

Electricity Rate UP: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका देने की तैयारी, जानें कितना बढ़ सकता है आपके घर का बिल

उत्तर प्रदेश में कंपनियां 23 फीसदी तक बिजली की दरें बढ़ा सकती हैं. कंपनियों ने इस संबंध में प्रस्ताव सरकार को भेजा है. बिजली दर बढ़ने पर उपभोक्ताओं के जेब पर काफी असर पड़ेगा.

यूपी में बिजली दर बढ़ाने की तैयारी. यूपी में बिजली दर बढ़ाने की तैयारी.
हाइलाइट्स
  • कंपनियों ने 18 से 23 फीसदी तक बिजली दर बढ़ाने के दिया प्रस्ताव

  • अब योगी सरकार को लेना है फैसला

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका देने की तैयारी बिजली कंपनियां कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में कंपनियां 23 फीसदी तक बिजली की दरें बढ़ा सकती हैं. बिजली कंपनियों ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग में वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) दाखिल किया है. इसके साथ ही लाइन हानियां और घाटे को दिखाते हुए बिजली कंपनियों ने बिजली दरों में 18 से 23 प्रतिशत तक  फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव दाखिल किया है. आयोग से यदि वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ तो घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें 23 फीसदी तक बढ़ जाएंगी. एआरआर में सलाना खर्च के रूप में 92547 करोड़ रुपए अनुमोदित करने का प्रस्ताव है. इस पर फैसला लेना सरकार का काम है.

कंपनियों की तरफ से 2023-24 के लिए जो बिजली दरें प्रस्तावित की गई हैं उसके मुताबिक सबसे अधिक वृद्धि घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में होंगी. घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है. औद्योगिक बिजली की दरों में 16 और कृषि बिजली की दरों में 10 से 12 फीसदी वृद्धि प्रस्तावित की गई है. यूपी भारत का सबसे अधिक बिजली उपभोक्ताओं वाला राज्य है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बिजली की कीमत सबसे ज्यादा है. यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 9.76/ यूनिट है.

जानें क्या दिया है प्रस्ताव
1. कंपनियों ने बिजली की दरों में 18 से 23% तक वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.

2. घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली 3.50 से बढ़ाकर ₹4.35 (पहली 100 यूनिट) करने का प्रस्ताव.300 यूनिट से अधिक होने पर विद्युत उपभोक्ता को ₹5.50 पैसे प्रति यूनिट से बढ़ाकर सात रुपए प्रति यूनिट का प्रस्ताव है.

3. शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 से अधिक यूनिट बिजली जलाने पर ₹6.50 पैसे प्रति यूनिट से बढ़ाकर ₹8 प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है.